भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

राजधानी में मोपेड सवार युवकों ने ड्रायवर को घेरा-पीटा और लूट लिया

  • जागरण लेकसिटी यूनीवर्सिटी के पास हुई वारदात, पुलिस जांच में जुटी

भोपाल। राजधानी में मोपेड सवार तीन युवकों ने बीती रात रातीबढ़ इलाके में स्थित जागरण लेकसिटी यूनीवर्सिटी के पास बाइक सवार युवक को रोक लिया। आरोपियों ने उसके साथ में मारपीट की और बाइक छीनकर फरार हो गए। लूटी गई बाइक की कीमत करीब 30 हजार रुपए बताई जा रही है। मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। घटना की जांच की जा रही है।
रातीबढ़ पुलिस के अनुसार 32 वर्षीय जितेंद्र सिंह तोमर ग्राम मेनडोरी रातीबढ़ में रहता है। वह चूनाभट्टी में एक बिल्डर के आफिस में ड्रायवरी करता है। बीती रात करीब आठ बजे नौकरी कर अपनी स्पलेंडर बाइक से घर लौट रहा था। तभी जागरण लेकसिटी यूनीवर्सिटी के पास सुनसान सड़क पर मोपेड सवार तीन युवकों ने उन्हें ओवरटेक किया। आरोपियों ने फरियादी को रोका और अचानक मारपीट शुरु कर दी।


घबराए फरियादी ने बाइक को मौके पर छोड़ा और कुछ दूर भाग गया। इसी बीच आरोपी उसकी बाइक को लेकर फरार हो गए। पुलिस का कहना है कि घटना स्थल के आस पास सीसीटीवी कैमरे नहीं हैं। कलियासोत से चूनाभट्टी की ओर जाने वाली सड़कों पर लगे कैमरों को खंगाला जाएगा। जिससे साफ हो सके कि आरोपी पहले से फरियादी का पीछा कर रहे थे कि अचानक वारदात को अंजाम दिया गया है। वहीं घटना के बाद में पीडि़त ने थाने में पहुुंचकर शिकायत की थी। सूचना के बाद में पुलिस मौके पर पहुंची, देर रात तक वहां तजदीक की जाती रही, इसके बाद में प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि बदमाशों ने केवल फरियादी की बाइक को छीना है, उसके पास रखी नकदी व मोबाइल को नहीं मांगा। मामले की सभी एंगल पर जांच की जा रही है।

Share:

Next Post

बिजली खरीद पर प्रतिबंध के बाद भी प्रदेश में बिजली का संकट नहीं

Sun Aug 21 , 2022
आईईएक्स ने बिजली संयंत्रों पर बकाया की वजह से लगाया प्रतिबंध भोपाल। इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (आईईएक्स) ने मध्य प्रदेश के लिए बिजली की खरीद और बिक्री पर गुरुवार आधी रात से प्रतिबंध लगा दिया है। मप्र समेत 13 राज्यों में ये प्रतिबंध लागू है। फिलहाल इस आदेश से प्रदेश में बिजली के संकट जैसे हालात […]