इंदौर न्यूज़ (Indore News)

सवा सौ से ज्यादा बाधाएं हटेंगी, लक्ष्मी मेमोरियल से अटल द्वार तक बनेगी 10 करोड़ की सडक़

गांधीनगर में भी सुपर कॉरिडोर को जोडऩे वाली 60 फीट चौड़ी सडक़ का काम भी आने वाले दिनों में शुरू करने की तैयारी

इन्दौर। अब वाहन चालकों को लक्ष्मी मेमोरियल हास्पिटल (Lakshmi Memorial Hospital) से अटल द्वार एमआईजी (MIG) तक की नई चौड़ी सडक़ की सौगात मिलने वाली है। इसका काम 4 अक्टूबर को खुलने वाले टेंडर के बाद शुरू किया जाएगा। सवा सौ से ज्यादा बाधाएं हटाई जाएंगी और इसके साथ ही गांधीनगर (Gandhi Nagar) से सुपर कारिडोर को जोडऩे वाली 60 फीट चौड़ी सडक़ भी 7 करोड़ की लागत से बनाई जाएगी। [relpsot]

मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास के तहत अब नगर निगम बैंकों से लोन लेकर सडक़ें बनाने की तैयारी में है। इसके लिए पहले दौर में 27 सडक़ों का चयन किया गया था और अब उसी आधार पर वहां काम शुरू कराने की तैयारी है। सडक़ों के लिए राज्य शासन 20 प्रतिशत की राशि देगा, जबकि 80 प्रतिशत लोन लेकर काम शुरू होगा। जनकार्य समिति प्रभारी राजेंद्र राठौर के मुताबिक लक्ष्मी मेमोरियल से अटल द्वार एमआईजी तक 60 फीट चौड़ी सडक़ बनाई जाएगी और इसके लिए पिछले दिनों टेंडर जारी किए गए थे, जो 4 तारीख को खोले जाएंगे। एजेंसी तय कर काम तेजी से शुरू कराने की तैयारी है, क्योंकि यह सडक़ बनने से पलासिया और इंडस्ट्री हाउस से होकर एमआईजी जाने वाले मार्ग एवं जंजीरवाला से मालवा मिल, पाटनीपुरा होकर एमआईजी जाने वाले वाहन चालकों को नई सुविधा मिलेगी। इस सडक़ के निर्माण पर दस करोड़ की लागत आएगी।

बाधाएं चिन्हित करने के निर्देश

नगर निगम के अधिकारियो को निर्देश दिए गए हैं कि वे लक्ष्मी मेमोरियल से अटल द्वार तक बनने वाली 60 फीट चौड़ी सडक़ के लिए बाधाओं को चिन्हित करने का काम शुरू कर दें। करीब सवा सौ से ज्यादा बाधाएं हैं। इनमें कई मकान, दुकान के हिस्से और दुकानों के साथ-साथ कुछ ओटले भी शामिल हैं, जो सडक़ की जद में आ रहे हैं।

Share:

Next Post

खबर का असर, बाल मजदूरी करवाने वाले कारखाना मालिकों के उड़े होश, अनुमति लेने के लिए पूछ रहे नियम

Sat Sep 23 , 2023
इन्दौर। कारखाने में सील लगा देने और एफआईआर (FIR) दर्ज होने के कानून की जानकारी लगते ही मोती तबेला, चंदन नगर (Chandan Nagar) क्षेत्र में बच्चों से बाल मजदूरी करवाने वाले कारखाना मालिकों के होश उड़ गए। सैकड़ों की तादाद में पिछले 5 दिनों से बच्चों का पाया जाना लगातार जारी है। कल भी एक […]