बड़ी खबर

सबसे ज्‍यादा जीते हैं इस प्रदेश के लोग, चेक करें आपका राज्‍य शामिल है या नहीं?

डेस्क: जिस तरह हर देश के तौर-तरीकों, मौसम, खान-पान के कारण लोगों की औसत उम्र (Average Age) कम या ज्‍यादा होती है. उसी तरह भारत के अलग-अलग राज्‍यों (States) में भी लोगों की औसत उम्र अलग-अलग है.

हमारा देश इतना बड़ा और विविधता भरा है कि यहां के राज्‍यों की भौगोलिक, सांस्‍कृतिक आदि स्थितियों में बहुत अंतर है, जो वहां के लोगों की उम्र पर अहम असर डालती हैं. आइए जानते हैं किन 5 राज्‍यों के लोगों की औसत उम्र सबसे ज्‍यादा है.


  1. नीति आयोग की 2010 से 2014 की रिपोर्ट के आधार पर देखें तो केरल के लोग सबसे ज्‍यादा जीते हैं. यहां के लोगों की औसत आयु 74.9 साल है.
  2. सबसे ज्‍यादा प्रदूषण वाले शहर में भी लोगों की औसत आयु बहुत ज्‍यादा है. इस मामले में यह देश में दूसरे नंबर पर है. यहां के महिलाएं 74.7 और पुरुष 73.2 साल जीते हैं.
  3. धरती का स्‍वर्ग कहे जाने वाले जम्मू-कश्मीर की महिलाएं 74.9 साल और पुरुष 72.6 साल जीते हैं.
  4. यहां की महिलाओं की औसत उम्र 74.1 और पुरुषों की औसत उम्र 71.6 साल है.
  5. देश में सबसे ज्‍यादा औसत आयु वाले राज्‍यों की सूची में महाराष्‍ट्र का नंबर पांचवा है. यहां की महिलाएं 73.6 साल और पुरुष औसतर 71.6 साल जीते हैं. सबसे कम औसत उम्र असम राज्‍य के लोगों की है, जो कि 63.9 साल है.
Share:

Next Post

सेब खाने के फायदें जरूर लेकिन ज्‍यादा सेवन से होंगे नुकसान, जानें रोज़ाना कितने खाना चाहिए?

Sun Oct 17 , 2021
सेब लाल या हरे रंग का फल है, जो विटामिन से भरपूर होता है। वैज्ञानिक भाषा में इसे ‘मेलस डोमेस्टिका’ (Melus domestica) कहते हैं। सेब (Apple) को बीमारी से दूर रखने वाला फल माना जाता है। इसमें फाइबर, विटामिन-सी और पोटैशियम जैसे कई पोषक तत्व (Nutrients) पाए जाते हैं। जो सेहत के लिए फायदेमंद (Beneficial) […]