आचंलिक

महादेव की होली में निकला चल समारोह

  • नारी शक्ति के साथ केसरिया रंग में डूबे शहरवासी

सीहोर। लगातार दूसरी बार शहरवासियों ने महादेव की होली का महोत्सव मनाया। गुरुवार को भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा महादेव की होली में शामिल हुए। देखा गया की पूरे नगर में महादेव की होली आस्था और विश्वास के साथ मनाई गई। लोगों ने पूरी श्रद्धा के साथ भगवान शिव शंकर के मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की ओर मु य मार्ग पर निकले चल समारोह का स्थान-स्थान पर ऐतिहासिक स्वागत हुआ। महादेव की होली उत्साह से मना रहे सभी शहर वासियों का शहर प्रमुख मार्गों पर श्रद्धालुओं, संगठनों के द्वारा फूलों और गुलाल से भव्य स्वागत किया गया। महादेव की होली चल समारोह में मशीन से गुलाल उड़ाया गया। इस मौके पर महाकाल की तर्ज पर डमरु पार्टी, कुबेरेश्वधाम के डोल बाजे और भगोरिया नृत्य करने वाले भीलों की टीम आकर्षण का केन्द्र थी। सुबह साढ़े दस बजे महादेव की होली के अवसर पर पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा चमत्कारेश्वर मंदिर में पूजा की गई। यह चल समारोह सीहोर के धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है जो शिव भक्तों को एक साथ लाने और उनके बीच एकता और समरसता को बढ़ावा देने में मदद करेगा, अब शनिवार को आष्टा क्षेत्र में महादेव की होली का पर्व मनाया जाएगा। गुरुवार को भागवत भूषण पंडित श्री मिश्रा के आह्वान पर शहर के छावनी सहित अन्य स्थानों पर होली के दूसरे दिन महादेव की होली खेली गई, इसके लिए एक दिन पहले से ही शहर के सभी शिवालयों को फूलों से सजाया गया था। सभी जगह केसरिया रंग और गुलाल की व्यवस्था की गई थी। मंदिरों में सुबह से ही महिलाओं का पहुंचना भी शुरू हो गया था।



महादेव की होली में विधायक सपत्नि हुए शामिल
सीहोर में पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा मनाई जा रही महादेव की होली में सीहोर विधायक सुदेश राय एवम उनकी धर्मपत्नी अरुणा राय उपस्थित थे। सीहोर में मनाई जा रही महादेव की होली के अवसर पर पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा चमत्कारेश्वर मंदिर में पूजा की गई। इस अवसर पर पंडित प्रदीप मिश्रा ने शिव भक्तों को होली की शुभकामनाएं दी, इस अवसर विधायक सुदेश राय ने भी शिव भक्तों को होली की शुभकामनाएं दी। यह समारोह सीहोर के धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है जो शिव भक्तों को एक साथ लाने और उनके बीच एकता और समरसता को बढ़ावा देने में मदद करेगा। इस अवसर पर सीहोर विधायक सुदेश राय ने बताया कि यह समारोह धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है एवम उन्होंने पंडित प्रदीप मिश्रा का आभार व्यक्त करते हुए सीहोर के समस्त रहवासियों को होली की शुभकामनाएं प्रेषित की।

Share:

Next Post

सिंधिया ने किया शिलान्यास, पूर्व विधायक ने लॉज बनाने तोड़ी बाउंड्रीवॉल

Fri Mar 10 , 2023
अब कार्यवाही करने में छूट रहे अधिकारियों के पसीने विजय सिंह, जाट गुना। करोड़ों रुपए की लागत से नवनिर्मित जज्जी बस स्टैंड का शिलान्यास केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के द्वारा किया गया था बस स्टैंड पर यात्रियों के लिए बेहतरीन व्यवस्था करने के उद्देश्य शासन के द्वारा करोड़ों रुपया खर्च कर सुविधाएं प्रदान की गई […]