भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

मप्रः आज से खुलेंगे आंगनबाड़ी केन्द्र

भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे हैं। इसी को देखते हुए इस महामारी से बचाव के लिए लगाए गए प्रतिबंधों में ढील दी जा रही है। राज्य सरकार द्वारा एक जनवरी से सभी स्कूल खोल दिये गए हैं। अब गुरुवार, तीन जनवरी से आंगनबाड़ी केन्द्र भी खोलने की तैयारी कर ली है।

महिला एवं बाल विकास संचालक डॉ. राम राव भोंसले ने बुधवार को बताया कि प्रदेश के समस्त आँगनबाड़ी केन्द्र गुरुवार, 3 फरवरी 2022 से पुन: प्रारंभ किए जाएंगे। सभी जिला कलेक्टर को आँगनवाड़ी केन्द्रों का संचालन कोविड-19 संक्रमण से बचाव के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए प्रारंभ करने की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

उल्लेखनीय है कि कोविड संक्रमण की स्थिति को देखते हुए राज्य शासन ने 31 जनवरी 2022 तक आंगनबाड़ी केन्द्रों के संचालन को स्थगित कर दिया था। इस संबंध में गत 15 जनवरी को आदेश जारी किया गया था। अब कोरोना के मामले कम होने के उपरांत आंगनबाड़ी केन्द्र खोलने का निर्णय लिया गया। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

Maharashtra : एक दिन में कोरोना के 18,067 नए मामले मिले, 79 की मौत

Thu Feb 3 , 2022
मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) में बुधवार को राज्य में 18,067 कोरोना के नए संक्रमित (18,067 new corona infected) मरीज मिले हैं तथा 24 घंटे में 79 कोरोना मरीजों की मौत (79 corona patients died) हुई है। सूबे में आज कोरोना के कुल 173221 कोरोना मरीजों का इलाज जारी है। इनमें मुंबई में 8158 एक्टिव कोरोना मरीज […]