भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

रोजगार के लिए दो योजनाएं प्रारंभ करेगी मप्र सरकार

– प्राथमिक प्रसंस्करण केन्द्र खोलेंगे

– युवा अन्नदूत योजना लागू होगी

भोपाल। प्रदेश में रोजगार के लिए रिक्त पदों पर भर्ती, विभिन्न योजनाओं के माध्यम से स्वरोजगार उपलब्ध कराने के बाद अब शिवराज सरकार दो नई योजनाएं और प्रारंभ करने जा रही है। इसमें ग्रामीण क्षेत्र के स्थानीय युवाओं को मौका दिया जाएगा। पहली योजना खाद्य प्रसंस्करण से युवाओं को जोडकऱ स्वरोजगार दिलाने की है, जिससे किसानों की आय में भी वृद्धि का मार्ग  प्रशस्त होगा। इसके लिए प्राथमिक प्रसंस्करण केंद्र की स्थापना की जाएगी। इसमें 18 से 40 वर्ष तक के स्थानीय युवाओं को सेंटर की स्थापना के लिए बैंक से ऋण दिलाया जाएगा। सरकार अपनी ओर से 40 प्रतिशत तक अनुदान, जो दस लाख रुपये से अधिक नहीं होगा, दिया जाएगा।


रोजगार की दूसरी योजना के तहत उचित मूल्य की राशन दुकानों तक खाद्यान्न पहुंचाने का काम अब परिवहनकर्ताओं से लेकर युवाओं को दिया जाएगा। इसके लिए मुख्यमंत्री युवा अन्नदूत योजना लागू की जा रही है। इसमें चिह्नित युवाओं को बैंकों से ऋण स्वीकृत कराकर वाहन उपलब्ध कराए जाएंगे। सरकार अपनी ओर से एक लाख 25 हजार रुपए का अनुदान और तीन प्रतिशत की दर से ब्याज अनुदान देगी। दोनों योजनाओं पर अंतिम निर्णय बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट में होगा।

Share:

Next Post

अचानक छंटनी से हताश ट्विटर इंडिया के कर्मचारी, कार्रवाई को बताया 'अपमानजनक'

Tue Nov 8 , 2022
मुंबई। ट्विटर की डोर अरबपति कारोबारी एलन मस्क के हाथों में आते ही एक सप्ताह के भीतर बड़े स्तर पर कर्मचारियों की छंटनी कर दी गई। इसके साथ ही ट्विटर इंडिया में भी कर्मचारियों की छंटाई शुरू हो गई। अचानक नौकरी से निकाले जाने पर ट्विटर इंडिया के कर्मचारियों ने कहा कि अपमान और अनिश्चितता […]