आचंलिक

नागदा नगर निकाय के कर्मचारियों की वृहद बैठक संपन्न हुई..निर्णय लिए

नागदा। नगरीय निकाय कर्मचारी महासंघ के तत्वावधान में रविवार शाम नपाकर्मियों की वृहद बैठक आयोजित की गई। सब्जी मंडी नीलामी स्थल पर आयोजित बैठक में महासंघ के महामंत्री भवानीसिंह शेखावत ने कहा कि मई 2022 से नगर पालिका कर्मचारियों को साल के 52 साप्ताहिक अवकाश मिलने शुरु हो गई है। इसी के साथ अति शीघ्र कर्मचारियों को राष्ट्रीय त्यौहारों व धार्मिक त्यौहारों की 8 छुट्टी या तीन गुना वेतन का लाभ जुलाई से मिलने लगेगा। जिसकी प्रकिया अभी चल रही है। शेखावत ने कहा कि निकाय ने विनियमितीकरण का लाभ अपने चहेते कर्मचारियों को दिया।



शेष को दरकिनार किया गया। वर्तमान में एक नपाकर्मी को 15 दिन के लिए निलंबित कर दिया गया। जिसे लेकर सीएमओ सीएस जाट से संपर्क किया तो उन्होंने नियमानुसार निलंबित करने की बात कहीं। जिसे हमने कानूनी प्रक्रिया में ले लिया है। शेखावत ने बताया कि कुछ नपाकर्मियों का मामला श्रम न्यायालय में विचाराधीन है उसमें बड़ी सफलता मिलेगी। बैठक को उपाध्यक्ष सुरेश रघुवंशी ने सभी संबोधित किया। इस दौरान महेंद्रसिंह गुर्जर, मनीष शर्मा आदि मौजूद रहें।

Share:

Next Post

मंडी पुलिस की कार्रवाई...शराब पीकर ट्रक चला रहे चालक पर दंडात्मक कार्रवाई

Mon May 8 , 2023
नागदा। मंडी पुलिस ने रविवार को चैकिंग अभियान चलाया। एसपी सचिन शर्मा, एएसपी आकाश भूरिया, सीएसपी पिंटूकुमार बघेल व टीआई श्यामचंद्र शर्मा के मार्गदर्शन में टीम ने अंबे माता चौक पर पाइंट लगाकर वाहनों की चेकिंग की। चैकिंग के दौरान पुलिस ने तीन वाहन चालकों पर कार्रवाई की। इनमें दो वाहन चालकों के मोटर व्हीकल […]