उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

रेनबसेरे का आधिपत्य नपा ने अपने हाथ में लिया, लोगों को मिलेगा लाभ

  • दो वर्षों से बंद था रैन बसेरे का संचालन, दीनदयाल रसोई योजना का हो रहा था संचालन

आगर मालवा। रैन बसेरा स्थल पर पं. दीनदयाल रसोई योजना का संचालन हो रहा था, जिसके कारण दो वर्षो से रैन बसेरा का लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा था, नपा सीएमओ मंगलवार को वहां पहुंचकर संचालक से भवन नपा के आधिपत्य में लिया है, अब यहां लोगों को लाभ मिलने लगेगा। दीनदयाल रसोई योजना के लिए भवन नहीं होने से उक्त योजना का संचालन बस स्टैण्ड के पीछे बनाए गए रैन बसेरा भवन में हो रहा था, जहां संचालक द्वारा पिछले दो वर्षों तक रैन बसेरा का भी संचालन किया, लेकिन इस भवन में पिछले दो वर्षो से रैन बसेरे का संचालन नहीं हो पा रहा था।


इस पर मंगलवार को नपा सीएमओ प्रदीप भदौरिया मौके पर पहुंचे और उनके द्वारा रसोई योजना के संचालक राजकुमार गौरे से रैन बसेरा की चाबी मांगी गई, कुछ देर तक दोनों के बीच विवाद की स्थिति बनी रही। रसोई योजना के संचालक गौरे का कहना था कि योजना के तहत मुझे बकाया राशि नपा से लेना है जो मुझे दिलाई जाए, जिस पर सीएमओ भदौरिया ने नियमानुसार राशि दिलाए जाने का आश्वासन देने के बाद गौरे ने भवन की चाबी उनके सूपुर्द की। जिसके बाद अब इस भवन का उपयोग रैन बसेरा के लिए होने लगेगा, जिसका लाभ लोगों को मिलेगा। नपा सीएमओ ने बताया कि पंडित दिनदयाल रसौई योजना का अनुबंध डेढ वर्ष पूर्व समाप्त हो चुका है नया अनुबंध नहीं हुआ है नया अनुबंध होने के बाद इस योजना के तहत किसी और भवन में संचालन किया जाएगा। उक्त भवन का उपयोग अब ऐसे गरीब और जरूरत मंद लोगों के ठहरने के लिए ही होगा।

Share:

Next Post

भाजपा आगर विधानसभा की एक दिवसीय कार्यशाला में सिखाए गुर

Wed Jan 19 , 2022
आगर मालवा। आगामी बूथ विस्तारक योजना को लेकर भारतीय जनता पार्टी आगर विधानसभा क्षेत्र की एक दिवसीय कार्यशाला मंगलवार को कम्पनी गार्डन में स्थित भवन में संपन्न हुई। इस दौरान अतिथियों ने कार्यकर्ताओं से पार्टी के प्रसार में सहयोग का आह्वान किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला प्रभारी सोनू गेहलोत थे व विशेष अतिथि पूर्व […]