भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

अप्रैल से न वेतन अटकेगा… न बिल वॉउचर…

  • कोषालय में तैयार हो रही 6 लाख कर्मचारियों की कुंडली

रामेश्वर धाकड़
भोपाल। प्रदेश के 6 लाख से ज्यादा अधिकारी एवं कर्मचारियों का अब न तो बिना किसी ठोस वजह के वेतन अटकेगा और न ही उनके बिल वाउचरों को रोका जाएगा। इसके लिए राज्य कोष मुख्यालय में सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों की कुंडली तैयार हो रही है। जिसमें कर्मचारीर का कोड, आधार, फोन नंबर के अलावा परिवार से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी जुटाई जा रही है। इसका फायदा यह होगा कि वेतन भुगतान में किसी तरह की गड़बड़ी नहीं होगी। कोषालय में अधिकारी एवं कर्मचारियों से जुड़ा डाटा एकत्रित करने का काम मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद 1 अप्रैल से संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारियों का वेतन बिना किसी अवरोध के तय समय पर सीधे खातों में जा सकेगा। कुछ विभागों से यह शिकायत आती है कि वेतन को अकारण रोका जाता है और अधिकारी एवं कर्मचारियों के वाउचरों को भी महीनों अटकाया जाता है। लेकिन अब बिना किसी ठोस वजह के मनमर्जी से न तो किसी का वेतन रोक पाएंगे और न ही बिल अटकाए जाएंगे।


डेस्क बोर्ड पर दिखेगा किसे वेतन नहीं मिला, किसने नहीं निकाला
कोषालय में डाटा एकत्रीकरण का फायदा यह होगा कि आयुक्त कोष एवं लेखा कार्यालय में डेस्क बोर्ड पर दिखेगा कि किसी अधिकारी एवं कर्मचारी को वेतन नहीं मिला है। किसने कब से वेतन नहीं निकाला है। साथ ही मेडिकल से जुड़े अन्य बिल लंबित हैं तो वे डेस्क बोर्ड पर दिखेंगे।

मनमर्जी से नहीं दिया जाएगा वेतन
महिला एवं बाल विकास में वेतन भुगतान में घोटाला सामने आने के बाद कोषालय ने डेस्क बोर्ड तैयार किया है। सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों का डाटा एकत्रित होने के बाद महिला एवं बाल विकास विभाग की तरह वेतन भुगतान में फर्जीवाड़े की संभावना नहीं होगी। यदि किसी को डबल वेतन मिलता है या फिर महीनों तक वेतन नहीं निकलता है तो स्क्रूटनी में पकड़ा जाएगा।

अस्थाई कर्मचारियों को भी तैयार होगा डेटा
आयुक्त कोष एवं लेखा ज्ञानेश्वर पाटिल ने बताया कि कोषालय में अभी नियमित 6 लाख से ज्यादा अधिकारी एवं कर्मचारियों का डाटा तैयार हो रहा है। मार्च तक यह काम पूरा हो जाएगा। इसके बाद संविदा एवं अन्य अस्थाई कर्मचारी जिन्हें सरकार से मानदेय मिलता है। उनका डाटा भी तैयार होगा।

Share:

Next Post

गांवों में होगी गंभीर बीमारियों की रियल टाइम मॉनीटरिंग

Fri Feb 18 , 2022
सीएचसी से लेकर उपस्वास्थ्य केंद्र तक होगी 24 घंटे हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा, रियल टाइम होगी डेटा एंट्री भोपाल। गांवों में फैल रहीं बीमारियों और हाई रिस्क गर्भवती, कुपोषित बच्चों की जानकारी अब तुरंत राज्य स्तर के कंट्रोल रूम को मिल सकेगी। एनएचएम की ओर से प्रदेश भर के करीब 12 हजार स्वास्थ्य संस्थाओं […]