जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News)

जबलपुर-गोंदिया के बीच शुरु हुई नई पैसेंजर ट्रेन

  • सांसद राकेश सिंह ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को किया रवाना

जबलपुर। आज सोमवार को जबलपुर से गोंदिया के लिए एक नई पैसेंजर यात्री गाड़ी का शुभारंभ हुआ। सांसद राकेश सिंह ने हरी झंडी दिखाकर जबलपुर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 1 पैसेंजर ट्रेन को रवाना किया। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद सुमित्रा बल्मीकि, विधायक अशोक रोहाणी, निगम अध्यक्ष रिंकू विज, नेता प्रतिपक्ष कमलेश अग्रवाल आदि अन्य उपस्थित रहे। ट्रेन आज 11 बजे जबलपुर से चलकर मदन महल, गढ़ा, बरगी, काला देही, शिकारा घंसौर, नैनपुर, बालाघाट होते हुए गोंदिया शाम को 5:30 बजे पहुंचेगी।


10 कोच की यह ट्रेन पूर्णत अनारक्षित रहेगी तथा जबलपुर से गोंदिया के बीच 36 स्टेशनों पर रुकेगी। 18 अप्रैल से यह ट्रेन अपने निश्चित समय प्रात: 6 बजे जबलपुर से प्रारंभ होकर उक्त स्टेशनों पर रुकते हुए दोपहर 1:30 बजे गोंदिया पहुंचेगी तथा गोंदिया से वापसी मे दोपहर 3:20 बजे चलकर रात 12:10 बजे जबलपुर स्टेशन आएगी। नई पैसेंजर ट्रेन शुरु होने से पैसे के साथ समय की भी बचत होगी।

Share:

Next Post

विपक्ष द्वारा लगाए जा रहे परिवारवाद के आरोपों पर खुलकर बोले विधायक अशोक रोहाणी ...

Mon Apr 17 , 2023
कैंट क्षेत्र में रोहाणी परिवार नहीं बल्कि एक विचारधारा कर रही जनता की सेवा बीती छ: पंचवर्षीय से लगातार परिवार में टिकट मिलना परिवारवाद नहीं बल्कि सेवा और संकल्प का उदाहरण है, जिसे पार्टी ने हमेशा सम्मान दिया है: अशोक रोहाणी 1993 से भाजपा के लिए अजेय गढ़ बना कैंट विधानसभा क्षेत्र जबलपुर । कैंट […]