टेक्‍नोलॉजी देश व्‍यापार

नितिन गडकरी का बड़ा ऐलान, अब सड़क पर नहीं दिखेंगे टोल नाके, GPS से कटेगा टोल

नई दिल्ली। भारत (India) में सड़कों (Road) की दशा में तेजी से विकास और विस्तार हो रहा है, अब गाड़ियां 100 किलोमीटर (100 KM/Hr.) प्रति घंटा की रफ्तार से सरपट दौड़ रही हैं. इलेक्ट्रिक टोल प्लाजा सिस्टम शुरू होने से टोल नाकों पर लगने वाला समय भी पहले से घटकर काफी कम हो गया है. लेकिन जल्द ही आपको इन टोल प्लाजा से भी छुटकारा मिल जाएगा।


इलेक्ट्रिक टोल प्लाजा के बाद सरकार अब एक और कदम आगे बढ़ाते हुए जीपीएस तकनीक से टोल वसूलने की तैयारी में लगी है, टोल कलेक्शन के लिए जीपीएस सिस्टम लागू होने के बाद टोल नाके हटा दिए जाएंगे. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी  ने कहा है कि नेशनल हाईवे  पर अब लोगों को टोल प्लाजा  पर रुकना नहीं पड़ेगा।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा- ”सड़कों के मामले में सरकार ने कई नई तकनीकों का इस्तेमाल करना शुरू किया है. इलेक्ट्रोनिक टोल का 97 परसेंट कलेक्शन हो रहा है। अब मैं एक जीपीएस सिस्टम लाना चाहता हूं, टोल ही नहीं रहेंगे। टोल नहीं रहने से मतलब टोल खत्म नहीं होगा। आपकी गाड़ी में जीपीएस सिस्टम लगा देंगे। गाड़ी में जीपीएस सिस्टम अनिवार्य भी कर दिया गया है।

Share:

Next Post

दिल्ली की तर्ज पर पंजाब में भी डोर टू डोर राशन डिलीवरी : मुख्यमंत्री भगवंत मान

Mon Mar 28 , 2022
चड़ीगढ़ । पंजाब (Punjab) के नए मुख्यमंत्री (Chief Minister) भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने एक और बड़ा फैसला लेकर दिल्ली की तर्ज पर ही (On the lines of Delhi) डोर टू डोर राशन डिलीवरी (Door to Door Ration Delivery) का ऐलान किया है (Has Announced) । उन्होंने कहा, आम आदमी पार्टी ने पंजाब के लोगों […]