विदेश

North Korea ने फिर दागी दो बैलिस्टिक मिसाइल, US के युद्ध अभ्यास का भी भय नहीं

सियोल (Seoul)। अमेरिका-दक्षिण कोरिया (US-South Korea) ने संयुक्त हवाई अभ्यास (joint air exercise) के एक दिन बाद ही उत्तर कोरिया (North Korea) ने एक बार फिर से छोटी दूरी की दो बैलिस्टिक मिसाइलें (two ballistic missiles) दागीं। मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। 48 घंटे के भीतर उत्तर कोरिया ने दूसरी बार बैलिस्टिक मिसाइल दागी है।

दक्षिण कोरिया की सेना (JCS) ने कहा कि उसने उत्तर कोरिया के सुखोन क्षेत्र से सुबह 7:00 बजे से 7:11 बजे के बीच दो बैलिस्टिक मिसाइलों के परीक्षण का पता लगाया। जेसीएस ने एक बयान में कहा कि देश की सुरक्षा और निगरानी को मजबूत करते हुए दक्षिण कोरिया की सेना अमेरिका के साथ करीबी सहयोग के लिए पूरी तरह से तैयार है।


दक्षिण कोरिया की सेना ने कहा कि अमेरिका और दक्षिण कोरिया द्वारा रविवार को बम गिराने का संयुक्त हवाई अभ्यास करने के एक दिन बाद उत्तर कोरिया ने यह कदम उठाया। ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ (जेसीएस) के अनुसार, सैन्य अभ्यास के दौरान दक्षिण कोरिया के F-35A स्टील्थ लड़ाकू विमानों और F-15K जेट विमानों ने अमेरिका के F-16 लड़ाकू विमानों के साथ उड़ान भरी।

इससे पहले उत्तर कोरिया ने घोषणा की थी कि उसने 18 फरवरी को सैन्य परेड के दौरान इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) का प्रदर्शन किया था, जिसके बाद अमेरिका और दक्षिण कोरिया ने संयुक्त अभ्यास शुरू किया।

Share:

Next Post

अब Uttarakhand में भी हिली धरती, बागेश्वर में आया 2.5 तीव्रता का भूकंप

Mon Feb 20 , 2023
बागेश्वर (Bageshwar)। उत्तराखंड (Uttarakhand) के बागेश्वर (Bageshwar)। में सोमवार सुबह भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए. भूकंप सुबह 04:49 बजे आया. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.5 (magnitude 2.5 on the Richter scale) थी. ऐसे में भूकंप के झटके काफी कम तीव्रता वाले थे। इससे पहले 19 फरवरी को रात 1 बजे के […]