भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

अब मप्र कर्मचारियों को 34 फीसदी महंगाई भत्त्ता

  • मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की घोषणा

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज श्रावण मास के तीसरे सोमवार की प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को केंद्र के बराबर 34 फीसदी महंगाई भत्ता देने का ऐलान किया है। अभी तक कर्मचारियों को 31 फीसदी महंगाई भत्ता मिल रहा था।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के शासकीय सेवकों के महंगाई भत्ते, जो वर्तमान में 31 फीसदी है, को 3 फीसदी बढ़ाकर 34 फीसदी किए जाने का निर्णय लिया है । यह महंगाई भत्ता, केंद्र सरकार के शासकीय सेवकों के बराबर होगा। बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता अगस्त महीने के वेतन के साथ जुड़कर सितंबर में मिलेगा। इस निर्णय से इस वित्तीय वर्ष में लगभग रुपए 625 करोड़ का अतिरिक्त वित्तीय भार आएगा। पेंशनर्स की मंहगाई राहत को भी छत्तीसगढ़ से सहमति प्राप्त कर इसी अनुसार बढ़ाया जाएगा ।


Share:

Next Post

प्रदेश को आज मिलेगी 2300 करोड़ की सड़क परियोजनाओं की सौगात

Mon Aug 1 , 2022
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री करेंगे शिलान्यास भोपाल। प्रदेश को आज लगभग 2,300 करोड़ रुपए लागत की 5 सड़क परियोजनाओं की बड़ी सौगात मिलने जा रही है। इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेशन सेंटर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकर 119 किलोमीटर लंबी 5 सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास […]