नई दिल्ली। भारत का बनाया गया नैनो यूरिया अब अमेरिका के किसान भी उपयोग करेंगे। प्रधानमंत्री की अमेरिका की राजकीय यात्रा के बीच सहकारी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी इफको ने बृहस्पतिवार को बताया कि उसने अमेरिका में अपनी तरह के इस खास यूरिया का निर्यात शुरू कर दिया है। इसके लिए कैलिफोर्निया स्थित कपूर एंटरप्राइज के साथ इफको ने निर्यात समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
उल्लेखनीय है कि नैनो यूरिया की 500 मिलीलीटर की बोतल को पारंपरिक यूरिया के एक बोरे के बराबर क्षमतावान कहा जा रहा है। इसकी कुल 5.7 करोड़ बोतलों का उत्पादन किया गया है, 5 लाख बोतलें अब तक 25 देशों को निर्यात हुई हैं। नैनो यूरिया के लिए कहा जाता है कि यह उत्पादन बढ़ाता है, जमीन में रसायनों का उपयोग व पर्यावरण प्रदूषण कम करता है और पारंपरिक यूरिया से सस्ता भी पड़ता है। इसे इफको के वैज्ञानिकों ने कई वर्षों के शोध के बाद जारी किया था। साथ ही नैनो डीएपी लिक्विड भी जारी किया गया है जो पारंपरिक डीएपी से सस्ता है।
अल्पसंख्यकों के वोटों के लिए भाजपाइयों के प्रयास दो पुराने और एक वर्तमान नगर अध्यक्ष को बुलाकर कहा- जहां रहते हो वहां के वोट नहीं मिलते इंदौर (Indore)। कल भाजपा कार्यालय दीनदयाल भवन (Deendayal Bhawan) पर मुस्लिम नेताओं को बुलाकर नगर अध्यक्ष ने मोर्चा की हकीकत बताई तो पदाधिकारी बगलें झांकने लगे। उन्होंने पदाधिकारियों को […]
दौसा । दौसा में (To Dausa) प्रत्याशी घोषित किए बिना ही (Without Declaring Candidate) भाजपा (BJP) ने अपने प्रचार रथों को (Its Campaign Chariots) रवाना कर दिया (Sent) । इसे लोग बिना दूल्हे की बारात भी बता रहे हैं। नामांकन रैली के जरिए प्रत्याशी अपना दमखम दिखने की तैयारी में जुट गए हैं, लेकिन भाजपा […]
नई दिल्ली। बसपा सुप्रीमो मायावती ने जम्मू-कश्मीर को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल की तारीफ की है। मायावती ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ जम्मू कश्मीर के नेताओं की होने वाली बैठक का स्वागत किया। साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि इस बैठक में जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा दिए जाने […]
1 नई दिल्ली। देश एवं सार्वजनिक क्षेत्र की सबसे बड़ी तेल कंपनी (largest public sector oil company) इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) (Indian Oil Corporation (IOC)) ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के नतीजे शुक्रवार को घोषित कर दिए। आईओसी का पहली तिमाही में एकल शुद्ध मुनाफा तीन गुना बढ़ा (Net profit tripled) है। कंपनी […]