इंदौर न्यूज़ (Indore News)

चारों जनपदों में नहीं मिला ओबीसी को आरक्षण

  • दो अध्यक्ष हो गए अनारक्षित

इंदौर। इस बार इंदौर जिले की चारों जनपदों में पिछड़ा वर्ग का कोटा ही समाप्त हो गया, जबकि पिछली बार दो सीटें ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षित थी। इसको लेकर पिछड़ा वर्ग के दावेदारों ने सवाल उठाए हैं।
इंदौर नगर निगम के आरक्षण के पहले कलेक्टर कार्यालय में इंदौर जिले की चारों जनपद इंदौर, महू, देपालपुर और सांवेर के आरक्षण भी हुए।


आरक्षण की कार्रवाई में पहुंचे ग्रामीण क्षेत्र के नेताओं को उस समय निराशा हाथ लगी, जब मालूम पड़ा कि इस बार चारों जनपदों मे ओबीसी का कोटा ही नहीं है। कांग्रेस नेताओं का कहना था कि भाजपा सरकार ने ओबीसी कोटे को लेकर वाहवाही लूटने में कसर नहीं छोड़ी, जबकि हकीकत कुछ और है। इस बार दो सामान्य, एक एससी और एक सीट एसटी कोटे को अलॉट हुई है, जबकि पिछली बार इंदौर जनपद पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित थी तो देपालपुर में एसटी और महू में जनरल का कोटा था।

सांवेर जनपद एससी के खाते में गई थी। हालांकि आरक्षण रोटेशन के आधार पर हुआ है। वैसे कांग्रेस और भाजपा चाहे तो सामान्य सीट पर ओबीसी वर्ग के उम्मीदवार को लड़ा सकती है, लेकिन सामान्य कोटे के उम्मीदवार इसका विरोध करेंगे।

Share:

Next Post

WhatsApp यूजर ने इस नंबर पर गलती से भी किया Call, तो हैक हो सकता है अकाउंट

Thu May 26 , 2022
डेस्क: WhatsApp पर हैकिंग का खतरा काफी तेजी से बढ़ रहा है. यूज़र्स को बेवकूफ बनाने के लिए हैकर्स नया-नया तरीका इस्तेमाल करते हैं, जिससे कि वह वॉट्सऐप सिक्योरिटी को तोड़ कर अकाउंट का एक्सेस कर सकें. CloudSEk के CEO और फाउंडर Rahul Sasi ने अब इस बात की जानकारी दी है कि हैकर्स ने […]