राजनीति

नरेंद्र मोदी का नाम सुनते ही तमतमाए लालू यादव, बोले- क्या है नरेन्द्र मोदी? आएंगे तो आएं…हम लोग मिलकर लड़ेंगे और इनको हटाएंगे

पटना। राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Rashtriya Janata Dal President Lalu Prasad Yadav), नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के फिर से सत्ता में लौटने के भाजपा (BJP) के दावे को लेकर पूछे गए सवाल तमतमा गए और नाराजगी भरे लहजे में कहा कि रोज यही बात पूछते हैं। क्या है नरेन्द्र मोदी? आएंगे तो आएं…हम लोग मिलकर लड़ेंगे और इनको हटाएंगे। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन (India Alliance) की बैठक है। हम लोग जा रहे हैं।
दरअसल, लालू प्रसाद यादव सोमवार को पटना हवाई अड्डे पर अपने बेटे और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ पहुंचे थे और इसी दौरान वह पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे। वह इंडिया गठबंधन की मंगलवार को दिल्ली में होने वाली बैठक में शिरकत करने के लिए दिल्ली जा रहे थे। उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों का गठबंधन इंडिया अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सत्ता से बाहर कर देगा। गठबंधन की बैठक में सहयोगी एक साथ बैठेंगे और 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए रणनीति तैयार करेंगे।


उन्हें तो भ्रष्टाचार के लिए याद किया जाता है
इस बीच प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने लालू प्रसाद यादव के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि लालूजी मजाक कर रहे हैं। उन्हें गिनती याद आ गई होगी कि उन्होंने कितनी बार चुनावी हार का स्वाद चखा है। बिहार में उन्हें अपराधियों को संरक्षण देने वाले के तौर पर और भ्रष्टाचार के लिए याद किया जाता है और इसी वजह से उन्हें चारा घोटाला मामलों में दोषी ठहराया गया है। चौधरी ने आरोप लगाया कि राजद वर्तमान में वैध तरीकों से नहीं, बल्कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विश्वासघात के कारण सत्ता में है। जद (यू) और राजद दोनों को बिहार के लोग दंडित करेंगे। नीतीश कुमार की पार्टी जद (यू) ने भाजपा के साथ मिलकर पिछला विधानसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्होंने जनादेश को धोखा दिया।

Share:

Next Post

राज्यसभा से 45 विपक्षी सांसद पूरे सत्र के लिए निलंबित, जयराम रमेश और केसी वेणुगोपाल का नाम भी शामिल

Mon Dec 18 , 2023
नई दिल्ली: लोकसभा (Lok Sabha) के बाद राज्यसभा (Rajy Sabha) से 45 विपक्षी सांसदों (opposition MPs) को सोमवार (18 दिसंबर) को निलंबित (Suspended) कर दिया गया. निलंबित किए सांसदों में प्रमोद तिवारी, जयराम रमेश, केसी वेणुगोपाल, रामनाथ ठाकुर, मनोज झा, रामगोपाल यादव, जावेद अली खान, महुआ माजी और शांतनु सेन हैं. साथ ही संस्पेड किए गए […]