विदेश

Pakistan के लोग अब रोज समाचार चैनलों पर देखेंगे पाक का ‘गलत’ नक्शा

इस्लामाबाद! पाकिस्तान (Pakistan) के लोग अब रोजाना समाचार चैनलों पर अपने देश का ‘गलत’ नक्शा देखेंगे। इमरान खान (Imran Khan) सरकार ने सभी चैनलों को अनिवार्य रूप से रात नौ बजे बुलेटिन प्रसारित करने से पहले देश का नया नक्शा दिखाने को कहा है। पाकिस्तान (Pakistan) इलेक्ट्रानिक मीडिया नियामक प्राधिकरण (PEMRA) ने बाकायदा अधिसूचना जारी की है कि सभी निजी और सरकारी न्यूज चैनल पिछले साल अगस्त में प्रधानमंत्री द्वारा जारी नया नक्शा दिखाएं। ये नया नक्शा वास्तव में गलत नक्शा है, क्योंकि इसमें भारत के कुछ हिस्सों को पाक ने अपना बताया है।



बता दें कि नया नक्शा (Map) रोजाना न्यूज बुलेटिन से पहले दो सेकेंड के लिए प्रदर्शित करना होगा. पिछले साल अगस्त में इमरान खान (Imran Khan) ने पाकिस्तान का नया नक्शा जारी किया था, जिसमें जम्मू-कश्मीर और लद्दाख ही नहीं, बल्कि गुजरात के जूनागढ़ पर भी दावा ठोका गया था. ये विवादित नक्शा ऐसे समय पर जारी किया था जब भारत और नेपाल के बीच सीमा विवाद चल रहा था. गौरतलब है कि PEMRA पाकिस्तान की मीडिया अथॉरिटी है। इससे पहले भी पेमरा पर न्यूज चैनलों के खिलाफ कठोर नीति अपनाने का आरोप लगता रहा है।
वास्तव में 2019 में 11 टीवी एंकरों द्वारा पेमरा की अधिसूचना के खिलाफ लाहौर उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर करने के बाद एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया था, जिसमें एंकरों को टाक शो के दौरान अपनी राय देने से रोक दिया गया था और उनकी भूमिका को एक माडरेटर तक सीमित कर दिया गया था।
पेमरा द्वारा जारी अधिसूचना में एंकर पर्सन को अपने या अन्य चैनलों में टाक शो में विशेषज्ञ के रूप में नहीं आने और यह सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया था कि समाचार शो में आमंत्रित मेहमानों का चयन उचित तरीके से किया जाए। पत्रकारों ने यह कहते हुए उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था कि यह निर्देश देश के संविधान के अनुच्छेद 19 का उल्लंघन है, जो प्रत्येक पाकिस्तानी नागरिक को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार देता है।

Share:

Next Post

अब ट्रेनों में लगी जनरल बोगी, स्टेशन से मिलेगा टिकट

Mon Nov 8 , 2021
भोपाल रेल मंडल का बड़ा फैसला भोपाल।  भोपाल रेल मंडल (Bhopal rail division) ने ग्रामीण क्षेत्र (rural area) के यात्रियों (passengers) को बड़ी राहत देते हुए ट्रेनों (trains) में एक बार जनरल बोगी (general bogie) जोडऩे का ऐलान किया है। कोरोना काल (corona call) के चलते पिछले 2 साल से भोपाल रेल मंडल से गुजरने […]