देश राजनीति

UP में शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, सपा आप ने साधा निशाना

लखनऊ । उप्र 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती मामले (UP 69 thousand assistant teacher recruitment cases) को लेकर शनिवार की शाम को प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों ने कैंडिल मार्च निकाला। मुख्यमंत्री आवास (chief minister’s residence) की ओर जाते वक्त पुलिस ने उन्हें रोका और बबर्रता पूर्वक लाठी भांजना शुरु कर दिया। इसमें कई अभ्यर्थि घायल हुए है।

69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती मामले में आरक्षण घोटाले का आरोप लगाते हुए पिछले कई माह से अभ्यर्थी लखनऊ में प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी कड़ी में शनिवार को भारी संख्या में अभ्यर्थियों ने कैंडिल मार्च निकाला। यह मार्च 1090 चौराहा से शुरु हुआ और मुख्यमंत्री आवास की ओर जाने लगा तो पुलिस कर्मियों ने उन्हें रोका। इस दौरान अभ्यर्थियों ने जब विरोध किया तो पुलिस कर्मियों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटना शुरु कर दिया। इस दौरान कई अभ्यर्थियों को गंभीर चोटे आई है। कैंडिल मार्च में पुलिस ने महिलाओं और युवतियों को भी नहीं छोड़ा। वहीं पुलिस की इस बर्बरता को लेकर राजनीतिक दलों ने सरकार को घेरना शुरु कर दिया है।



छात्रों पर पुलिस की कारवाई पर विपक्ष ने सवाल उठाया है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट कर योगी सरकार सरकार को आड़े हाथो लिया। अखिलेश ने लिखा, ‘’भाजपा के राज में भावी शिक्षकों पर लाठीचार्ज करके ‘विश्व गुरु’ बनने का मार्ग प्रशस्त किया जा रहा है. हम 69000 शिक्षक भर्ती की मांगों के साथ हैं. युवा कहे आज का- नहीं चाहिए भाजपा।’’


वहीं यूपी में राज्यसभा सासंद और आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी संजय सिंह ने भी ट्वीट कर योगी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने लिखा, ‘’आदित्यनाथ जी जितना मन चाहे इन बेरोजगार नौजवानों को पिटवा लीजिये लेकिन दो बात याद रखियेगा. इन्ही नौजवानों ने आपको सत्ता के शिखर तक पहुंचाया। बेरोज़गारों पर हो रहे जुर्म आपकी सत्ता के ताबूत में आखिरी कील साबित होगी।’’


गौरतलब है कि, बेसिक शिक्षा विभाग ने 69 हजार शिक्षकों की थी। इसमें आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों ने यह आरोप लगाया था कि ओबीसी वर्ग को इस भर्ती में 27 फीसदी की जगह चार फिसदी से भी कम आरक्षण दिया गया है। जबकि अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों का कहना है कि उनके साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है। इसको लेकर अभ्यर्थी शहर में धरना दे रहे हैं। एजेंसी

Share:

Next Post

दिल्‍ली में ओमिक्रॉन वैरिएंट को लेकर बढ़ता जा रहा डर, 15 संदिग्ध मरीज जयप्रकाश अस्पताल में भर्ती

Sun Dec 5 , 2021
नई दिल्‍ली । दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में मिले कोरोना वायरस (corona virus) के नए ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron Variant) को लेकर डर बढ़ता ही जा रहा है. भारत में कर्नाटक, महाराष्ट्र और गुजरात में ओमिक्रॉन के केस सामने आ चुके हैं और राजधानी दिल्ली (Delhi) में भी अब इसका खतरा बढ़ गया है. जानकारी के […]