इंदौर न्यूज़ (Indore News) चुनाव 2024 मध्‍यप्रदेश राजनीति

इंदौर में PM मोदी के रोड शो की तैयारी, इन सीटों से गुजरेंगे प्रधानमंत्री

इंदौर। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव (Assembly elections in Madhya Pradesh) के मतदान से ठीक तीन दिन पहले 14 नवंबर को प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) राज्य औद्योगिक की राजधानी इंदौर में रोड शो (Road show in Indore) करेंगे। पीएम मोदी का यह रोड शो छह विधानसभा क्षेत्रों को कवर करेगा। पीएम मोदी के इस रोड को एतिहासिक बनाने के लिए अलग अलग क्षेत्रों के नेताओं को जिम्मेदारी सौंप दी गई है।

भाजपा इंदौर क्षेत्र क्रमांक एक, तीन, इंदौर क्षेत्र क्रमांक पांच और राऊ विधानसभा सीट को चुनौती मान रही है, इसलिए मोदी के रोड शो में इन्हें विशेष रूप से शामिल किया गया है। जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी का रोड शो दो हिस्सों में होगा। पहले हिस्से की शुरुआत विधानसभा क्षेत्र क्रमांक एक से होगी। इस सीट से भाजपा के कद्दावर नेता कैलाश विजयवर्गीय मैदान में हैं। विजयवर्गीय का मुकाबला कांग्रेस के संजय शुक्ला से है। हाल ही में शुक्ला के समर्थन में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी रोड शो किया था। स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो के रूट में बदलाव हो रहा है। पीएम का रोड शो दो हिस्सों में होगा।

पहला रोड शो विधानसभा क्षेत्र क्रमांक एक के बड़ा गणपति मदिर से शुरू होगा। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक तीन के राजवाड़ा पर खत्म होगा। इस दौरान पीएम मोदी माता अहिल्या की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। पीएम का रोड शो क्षेत्र क्रमांक पांच से भी गुजरेगा। इस सीट से महेंद्र हार्डिया भाजपा के उम्मीदवार है। जबकि कांग्रेस से सत्यनारायण पटेल मैदान में है। पटेल प्रियंका गांधी के करीबी है। हाल ही में प्रियंका पटेल के विधानसभा क्षेत्र में भी जनसभा के लिए पहुंची थी।


जबकि पीएम मोदी का दूसरा रोड शो राऊ विधानसभा क्षेत्र से शुरू होगा। यहां से कांग्रेस नेता जीतू पटवारी विधायक हैं। पटवारी इस बार फिर मैदान में हैं। जबकि भाजपा ने यहां से मधु वर्मा को टिकट दिया है। दोनों के बीच कड़ी टक्कर बताई जा रही है। यह रोड शो शहर की तीन नंबर विधानसभा से भी गुजरेगा। यहां से भाजपा ने गोलू शुक्ला को टिकट दिया है। पहले इस सीट से कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय विधायक थे। इस बार उनका टिकट कट गया है। जबकि कांग्रेस ने पिंटू जोशी को मैदान में उतारा है। शुक्ला और जोशी के बीच कड़ा मुकाबला बताया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी के पहले रोड शो की शुरुआत बड़ा गणपति मंदिर से होगी। इसके बाद पीएम रोड शो करते हुए राजवाड़ा पहुचेंगे। यहां मोदी माता अहिल्या की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। दूसरे हिस्से की शुरुआत राऊ विधानसभा क्षेत्र के पंडित दीनदयाल उपभवन भंवरकुआं बीआरटीएस से शुरुआत होगी। वहां से भंवरकुआं चौराहा, टावर चौराहा, अग्रसेन चौराहा, छावनी, गीता भवन चौराहा, इंद्रप्रस्थ टावर चौराहा, रोशन सिंह भंडारी मार्ग, मालवा मिल चौराहा, बालीनाथ चौराहा होते हुए विश्रांति चौराहे पर समापन इसका समापन होगा। पीएमओ से गुरुवार शुक्रवार तक रूट फाइनल होने की उम्मीद है।

इसके अलावा पीएम मोदी 13 और 14 व 15 नवंबर को रैलियां करेंगे। पीएम मोदी प्रचार के आखिरी दिन इंदौर में रोड शो करेंगे। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मध्यप्रदेश में 11, 12 और 13 नवंबर को भी रैली करेंगे। जबकि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ 14 नवंबर को सभा करेंगे। असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा 8 को खंडवा और 9 को राजगढ़ में रहेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्यप्रदेश के दौरे पर हैं। पीएम मोदी ने सुबह 11:30 बजे दमोह में रैली को संबोधित किया। इसके बाद वे दोपहर में गुना की रैली में पहुंचे। अब शाम को वे मुरैना में रैली को संबोधित करेंगे। मध्यप्रदेश में 230 सीटों के लिए चुनाव 17 नवंबर को होगा और मतगणना 3 दिसंबर को किया जाएगा। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव को विचारधाराओं की लड़ाई बताया और लोगों से बड़ी संख्या में उत्साह के साथ मतदान करने की अपील की है।

Share:

Next Post

जब भी भाजपा को हार सामने दिखती है सीबीआई, ईडी मदद' के लिए आगे आते हैं : संजय राउत

Thu Nov 9 , 2023
मुंबई । शिवसेना (यूबीटी) के सांसद (Shiv Sena (UBT) MP) संजय राउत (Sanjay Raut) ने गुरुवार को आरोप लगाया कि (Alleged that) जब भी (Whenever) केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा (BJP Ruling at the Center) को चुनावी हार सामने दिखती है (Faces Election Defeat), केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI), प्रवर्तन निदेशालय (ED) और भारतीय निर्वाचन आयोग (Election […]