चुनाव 2024 मध्‍यप्रदेश राजनीति

संविदा कर्मचारियों को नहीं मिला वेतन, चुनाव को लेकर कर दिया ये बड़ा ऐलान

भोपाल। मध्यप्रदेश स्वास्थ्य विभाग (Madhya Pradesh Health Department) के अंतर्गत नियमित पदों पर काम करने वाले संविदा पैरा मेडिकल स्टाफ (Contract Para Medical Staff) और डॉक्टरों (doctors) ने पिछले पांच महीनों से वेतन न मिलने के कारण चुनाव का बहिष्कार (Boycott of elections) किया है। मध्य प्रदेश संविदा पैरा मेडिकल स्टाफ कर्मचारी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अर्जुन तिवारी ने बताया कि कई जिलों में पिछले पांच महीने से बिना वेतन के काम कर रहे हैं।


बच्चों की फीस जमा करने के लिए कर्मचारियों के पास पैसे नहीं हैं। इस सम्बंध में विभाग के अधिकारी कह रहे हैं कि वेतन हेड में पैसा नहीं है तो दूसरे मद से इसमें वेतन मद में पैसा ट्रांसफर करने के लिए वित्त विभाग में फाइल भेज रहे हैं। वित्त विभाग बार-बार आपत्ति लगाकर फाइल वापस भेज रहा है जिसके कारण पिछले पांच महीने से संविदा पैरा मेडिकल स्टाफ और मेडीकल ऑफिसर डॉक्टरों को पिछले जुलाई माह से वेतन नहीं मिला है जिससे नियमित पदों के विरुद्ध कार्यरत संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी बड़े अक्रोशित हैं। तिवारी ने कहा कि शुक्रवार को धनतेरस का त्यौहार है उसके बाद दीपावली है उसके बावजूद संविदा कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला है। तिवारी ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव महोदय को पत्र लिखकर भी मांग की गई है।

Share:

Next Post

इंदौर में PM मोदी के रोड शो की तैयारी, इन सीटों से गुजरेंगे प्रधानमंत्री

Thu Nov 9 , 2023
इंदौर। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव (Assembly elections in Madhya Pradesh) के मतदान से ठीक तीन दिन पहले 14 नवंबर को प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) राज्य औद्योगिक की राजधानी इंदौर में रोड शो (Road show in Indore) करेंगे। पीएम मोदी का यह रोड शो छह विधानसभा क्षेत्रों को कवर करेगा। पीएम मोदी के इस रोड […]