बड़ी खबर

राजस्थान की सियासी उठापटक के बीच राहुल गांधी से मिलने पहुंची प्रियंका

नई दिल्‍ली। राजस्‍थान में विधानसभा के विशेष सत्र का समय समीप आने के साथ ही कांग्रेस शासित इस प्रदेश को लेकर सियासी सर‍गर्मियां बढ़ गई हैं। बागी तेवर अपनाए सचिन पायलट द्वारा राहुल गांधी से मिलने का वक्‍त मांगने के बाद अब कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा  ने पार्टी के पूर्व अध्‍यक्ष से मुलाकात की है। दोनों के बीच बैठक भी हुई है। राजस्‍थान में बरकरार राजनीतिक गतिरोध और अशोक गहलोत सरकार पर छाए संकट को देखते हुए इस बैठक को बेहद अहम माना जा रहा है। बता दें कि पायलट खेमे ने राहुल गांधी से मिलने का वक्‍त मांगा जरूर है, लेकिन अभी तक इस मुलाकात की रूपरेखा तय नहीं हो सकी है।
बता दें कि राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच जारी मतभेद के कारण प्रदेश कांग्रेस में दरार आ गई है। सचिन पायलट ने 19 समर्थक विधायकों के विरोध का बिगुल फूंक दिया है। इसके बाद से प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर खतरा मंडराने लगा है। दूसरी तरफ, यह मामला हाईकोर्ट होते हुए सुप्रीम कोर्ट तक भी पहुंच चुका है। विधानसभा के विशेष सत्र को देखते हुए कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्‍व सचिन पायलट को मनाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहता है। यही वजह है कि रविवार को जैसलमेर में कांग्रेस विधायकों की बैठक में पायलट और उनके समर्थक विधायक पर कार्रवाई की मांग के बावजूद कई वरिष्‍ठ नेता सुलह की कोशिश में जुटे हैं, ताकि विश्‍वासमत से पहले पार्टी को एकजुट कर सरकार पर आए संकट को टाला जा सके।
इधर, बसपा के 6 विधायकों का कांग्रेस में विलय करा दिया है। इसको लेकर भी कानूनी दांव-पेच चल रहा है। बसपा विधायकों के कांग्रेस में विलय को कोर्ट में चुनौती दी गई है। कोर्ट 11 तारीख को इस पर फैसला सुना सकता है। ऐसे में कांग्रेस को एक डर यह है कि यदि कोर्ट का फैसला खिलाफ जाता है तो गहलोत सरकार को बचाना मुश्किल हो सकता है। इसे देखते हुए कांग्रेस के तमाम दिग्‍गज नेता सचिन पायलट के साथ सुलह करने की कवायद में जुटे हैं, ताकि समय रहते सरकार पर आने वाले संकट को टाला जा सके। इसे देखते हुए राहुल और प्रियंका गांधी की मुलाकात को बेहद अहम माना जा रहा है।

Share:

Next Post

मणिपुर विधानसभा सत्रः भाजपा सरकार बचेगी या जाएगी, फैसला आज

Mon Aug 10 , 2020
सीएम एन बिरेन सिंह आज पेश करेंगे विश्वास प्रस्ताव, क्या सरकार बचा पाएगी भाजपा? इम्फाल। मणिपुर में बीजेपी और कांग्रेस नेताओं का सारा ध्यान मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह की ओर से पेश किए जाने वाले विश्वास प्रस्ताव पर है। सोमवार को विधानसभा के एक दिवसीय विशेष सत्र में विश्वास प्रस्ताव पेश किया जाएगा। विश्वास मत […]