खेल

राजस्थान ने सीएसके से छीना नंबर वन का ताज, प्लेऑफ़ की रेस से बाहर यह 3 टीमें

नई दिल्ली (New Delhi)। संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने गुरुवार रात चेन्नई सुपर किंग्स पर धमाकेदार जीत दर्ज कर आईपीएल 2023 की प्वाइंट्स टेबल (points table) में पहला पायदान हासिल कर लिया है। आरआर की यह 8वें मुकाबले में 5वीं जीत है और वह 10 प्वाइंट्स के साथ शीर्ष पर पहुंच गई है। वहीं महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली सीएसके को इस हार से भारी नुकसान हुआ है। चेन्नई पहले से सीधा तीसरे पायदान पर पहुंच गई है। सीएसके के अलावा गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स (Gujarat Titans and Rajasthan Royals) के भी 10-10 अंक है, मगर बेहतर नेट रन रेट होने की वजह से राजस्थान पहले तो गुजरात दूसरे पायदान पर हैं। आईपीएल 2023 की प्वाइंट्स टेबल के टॉप-4 में इन टीमों के अलावा केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जाएंट्स 8 अंकों के साथ चौथे पायदान पर है।


आरआर बनाम सीएसके मुकाबले से पहले चेन्नई सुपर किंग्स की टीम प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर थी, वहीं राजस्थान रॉयल्स तीसरे पायदान पर थी। मगर आरआर ने इस मैच में सीएसके को 32 रनों से पटखनी देकर पहला पायदान हासिल किया। राजस्थान की इस जीत के बाद टीम का नेट रन रेट +0.939 का है, जबकि हार का मुंह देखने वाली चेन्नई का +0.376 का रह गया है।

 

Pos Team PLD Won Lost Tied N/R NRR Pts
1 राजस्थान रॉयल्स 8 5 3 0 0 +0.939 10
2 गुजरात टाइटन्स 7 5 2 0 0 +0.580 10
3 चेन्नई सुपर किंग्स 8 5 3 0 0 +0.376 10
4 लखनऊ सुपर जायंट्स 7 4 3 0 0 +0.547 8
5 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 8 4 4 0 0 -0.139 8
6 पंजाब किंग्स 7 4 3 0 0 -0.162 8
7 कोलकाता नाइट राइडर्स 8 3 5 0 0 -0.027 6
8 मुंबई इंडियंस 7 3 4 0 0 -0.620 6
9 सनराइज़र्स हैदराबाद 7 2 5 0 0 -0.725 4
10 दिल्ली कैपिटल्स 7 2 5 0 0 -0.961 4

कैसा रहा राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स मैच?
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन (Rajasthan Royals captain Sanju Samson) ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की 77 रनों की तूफानी पारी के दम पर टीम 202 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही। इस स्कोर का पीछा करने उतरी सीएसके की टीम निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 170 ही रन बना पाई। चेन्नई के लिए शिवम दुबे ने अर्धशतक जड़ा, वहीं ऋतुराज गायकवाड़ (Rituraj Gaikwad) ने 47 रनों की पारी खेली। वहीं राजस्थान के लिए एडम जैंपा ने सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए। आरआर की जीत के हीरो यशस्वी जायसवाल ही रहे, जिन्हें मैच के बाद प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।

Share:

Next Post

पश्चिम बंगालः कई जिलों में गरज-चमक के साथ हुई बारिश, बिजली गिरने से 14 लोगों की मौत

Fri Apr 28 , 2023
कोलकाता (Kolkata)। पश्चिम बंगाल (West Bengal) के कई जिलों में गुरुवार गरज-चमक के साथ बारिश (rain with thunder) हुई। इस दौरान बिजली गिरने से 14 लोगों की मौत (14 people died due to lightning) हो गई। एक अधिकारी ने बताया कि पांच जिलों में बिजली गिरने से 14 लोगों की हुई है। उन्होंने कहा कि […]