टेक्‍नोलॉजी

अब होगा सपना पूरा, रेंज रोवर के SUVs की कीमतों में बड़ी कटौती; जानें डिटेल्‍स

नई दिल्‍ली । टाटा मोटर्स (Tata Motors) के स्वामित्व वाले लक्जरी ब्रांड जगुआर लैंड रोवर(luxury brand jaguar land rover) ने भारत में अपने प्रमुख मॉडल रेंज रोवर(model range rover) और रेंज रोवर स्पोर्ट (range rover sport)के स्थानीय असेंबली की घोषणा की है। यह पहली बार है कि इन मॉडलों का उत्पादन यूके के बाहर होंगे। इस कदम के कारण रेंज रोवर एसयूवी की कीमत में 56 लाख रुपये तक की भारी कटौती हुई है। साथ ही इन मॉडलों के लिए वेटिंग पीरियड भी काफी कम हो जाएगा। आइए इसकी डिटेल्स जानते हैं।


इंजन पावरट्रेन

घरेलू स्तर पर असेंबल की गई रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी वैरिएंट में 3.0-लीटर पेट्रोल और HSE वैरिएंट में 3.0-लीटर डीजल इंजन मिलता है। इसमें से पहला इंजन पावरट्रेन क्रमशः 394bhp की पावर और 550Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, दूसरा इंजन 346bhp की पावर और 700Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। दूसरी ओर रेंज रोवर स्पोर्ट को पेट्रोल और डीजल पावरट्रेन ऑप्शन के साथ डायनमिक SE वैरिएंट में पेश किया जाएगा।

रेंज रोवर स्पोर्ट की डिलीवरी

इस बीच रेंज रोवर की डिलीवरी शुरू हो चुकी है। हालांकि, रेंज रोवर स्पोर्ट बुक करने की योजना बना रहे ग्राहकों को डिलीवरी शुरू होने के लिए 16 अगस्त 2024 तक इंतजार करना होगा।

रेंज रोवर की कीमतें

​​कीमतों की बात करें तो रेंज रोवर अब 2.36 करोड़ रुपये से शुरू होती है। वहीं, रेंज रोवर स्पोर्ट की कीमत 1.40 करोड़ रुपये, रेंज रोवर वेलार की प्राइस 87.90 लाख रुपये और रेंज रोवर इवोक की कीमत 67.90 लाख रुपये है। ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम की हैं।

इस अवसर पर बोलते हुए JLR के चीफ कॉमर्शियल ऑफिसर लेनार्ड होर्निक ने कहा कि पिछले कुछ सालों में भारत ने स्थिर और शानदार इकोनॉमिकल डेवलपमेंट देखा है। भारत में रेंज रोवर और रेंज रोवर स्पोर्ट की लोकल मैन्युफैक्चरिंग देश में सबसे एडवांस लक्जरी एसयूवी फैमिली के रूप में अपनी स्थिति को मजबूत करने की दिशा में अगला महत्वपूर्ण कदम है।

Share:

Next Post

Israel ने राफा में फिर किया हवाई हमला, 35 फिलिस्तीनी मारे गए, कई घायल हुए

Mon May 27 , 2024
येरुसलम (Jerusalem)। इजरायल (Israel) ने एक बार फिर से राफा (Rafah) में हमास (Hamas) के ठिकानों पर हमला किया है. फिलिस्तीनी स्वास्थ्य और नागरिक आपात सेवा (Palestinian Health and Civil Emergency Services) अधिकारी ने दावा किया कि इजरायली सेना (Israeli army) के इस हमले में कम-से-कम 35 फिलिस्तीनी मारे गए हैं और कई लोग घायल […]