चुनाव 2024 भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश राजनीति

रामनिवास रावत नेता प्रतिपक्ष की दौड़ में सबसे आगे!

भोपाल। चुनाव के परिणाम आते ही कांग्रेस में नेता प्रतिपक्ष बनने के लिए नेताओं में भाग दौड़ शुरू हो गई है। इसमें विजयपुर से विधायक रामनिवास रावत का नाम सबसे आगे हैं। हालांकि पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह, पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह, पूर्व मंत्री उमंग सिंघार और बाला बच्चन भी प्रबल दावेदारों में से हैं।


रावत मार्च 2020 से पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया गुट से माने जाते थे, लेकिन भारी दबाव के बावजूद उनके साथ भाजपा में नहीं गए। हाल ही में आए चुनाव परिणामों में ग्वालियर-चंबल क्षेत्र से कांग्रेस ने 34 में से 16 सीटें जीती हैं, लेकिन इस क्षेत्र के कांग्रेस के सभी बड़े कद्दावर नेता चुनाव हार गए हैं। ऐसे में यहां से जीते वरिष्ठ नेता रावत को नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी मिल सकती है। वे पहले मुख्य सचेतक भी रहे हैं। हालांकि नेता प्रतिपक्ष की दौड़ मे पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह और पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह का नाम भी है। ये दोनों नेता सगे मामा-भांजे हैं, वहीं जनजाति विधायक बाला बच्चन औरा उमंग सिंघार भी नेता प्रतिपक्ष की दौड़ में शामिल हैं।

Share:

Next Post

क्राइम ब्रांच ने पकड़ा गोल्डी बरार-लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शूटर्स, पंजाब के पूर्व MLA के घर पर की थी फायरिंग

Fri Dec 8 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi) । गोल्डी बरार-लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Goldie Brar-Lawrence Bishnoi Gang) के शूटर्स (shooters) को क्राइम ब्रांच (crime branch) ने गिरफ्तार (Arrested) किया है। ये तीन दिसंबर को पंजाब के एक पूर्व विधायक के पंजाबी बाग स्थित घर पर हुई फायरिंग की घटना में शामिल थे। पंजाब के फरीदकोट के पूर्व विधायक और […]