व्‍यापार

RBI की HDFC बैंक पर बड़ी कार्यवाही, 10 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया

 

नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC Bank पर 10 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बैंकिंग नियमों के उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को इसका आदेश जारी किया.

कार लोन देने में कर रहा था गड़बड़
केन्द्रीय बैंक ने HDFC Bank के कार/ऑटो लोन पोर्टफोलियो (Car / Auto Loan Portfolio) में कई अनियमिताएं पाईं. इस संबंध में एक व्हिसिल ब्लोअर (Whistle blower) ने RBI से शिकायत की थी. केन्द्रीय बैंक ने मामले में HDFC Bank के अपने ग्राहकों को एक थर्ड-पार्टी नॉन-फाइनेंशियल प्रोडक्ट की बिक्री और मार्केटिंग करने के दस्तावेजों की जांच की और इसे बैंकिंग नियमों का उल्लंघन पाया.

जारी किया कारण बताओ नोटिस
रिजर्व बैंक ने अपनी जांच में इस मामले को बैंकिंग विनियमन कानून-1949 की धारा-8 और धारा-6(2) का उल्लंघन पाया. इसे लेकर उसने HDFC Bank को कारण बताओ नोटिस जारी किया और पूछा कि उस पर जुर्माना क्यों नहीं लगाया जाना चाहिए.


HDFC Bank के जवाब से संतुष्ट नहीं RBI
इस मामले में RBI ने HDFC Bank के नोटिस पर जवाब और सुनवाई के दौरान मौखिक बयान पर विचार किया. उसने बैंक की ओर से दिए गए स्पष्टीकरण और दस्तावेजों पर भी गौर किया लेकिन संतुष्ट नहीं होने के बाद उसने HDFC Bank पर 10 करोड़ रुपये का जुर्माना लगा दिया है.

RBI को जुर्माना लगाने का अधिकार
RBI देश में बैंकिंग प्रणाली का रेग्युलेशन करता है. ऐसे में बैकिंग नियमों का उल्लंघन करने पर RBI को बैंकिंग विनियमन कानून-1949 की धारा-47A(1)(c) और धारा-46(4)(i) के तहत बैंक पर कार्रवाई करने और जुर्माना लगाने का अधिकार है.

HDFC Bank देश का सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक है. इसका मुख्यालय महाराष्ट्र के मुंबई है. शेयर बाजारों में ये बीएसई पर ये सेंसेक्स की 30 कंपनियों में शामिल है. वहीं इसके कर्मचारियों की संख्या लगभग 1.20 लाख और इसकी शाखाएं 5,500 के करीब हैं.

Share:

Next Post

पीड़ितों की सेवा के लिए लगातार प्रयासरत हैं पार्टी के जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता

Sat May 29 , 2021
भोपाल। कोरोना महामारी (Corona epidemic) से पीड़ित व्यक्तियों, उनके परिवारों की सहायता के लिए भारतीय जनता पार्टी पूरे प्रदेश में सेवा ही संगठन अभियान-2 चला रही है। इस अभियान के अंतर्गत प्रदेश भर में शनिवार को कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया। जरूरतमंदों को भोजन, दवाएं, मास्क, सैनेटाईजर सहित आवश्यक खाद्य सामग्री वितरित की जा रही है। […]