भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

राजधानी में युवक की नाक पर चाकू मारकर लूटपाट

  • लिफ्ट लेने के बाद बदमाश ने साथियों के साथ दिया वारदात को अंजाम

भोपाल। राजधानी के अशोका गार्डन इलाके में बीती रात तीन बदमाशों ने युवकों को रोका, बाद में एक युवक की नाक पर चाकू मारा और उससे मोबाइल व नकदी 2050 रूपए छीनकर फरार हो गए। पुलिस ने लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि एक की तलाश की जा रही है। मामले में चाकू मारकर लूट करने का प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।
टीआई आलोक श्रीवास्तव के अनुसार निखिल वर्मा पिता हीरालाल वर्मा (21) रूप नगर में रहता है। वह एमपी नगर स्थित एक इलेक्ट्रानिक्स की शॉप पर काम करता है। रविवार की रात दोस्त संजय के साथ छावनी से बोगदापुल होता हुआ रूप नगर स्थित घर जा रहा था। रास्ते में राजा पेट्रोलपंप के पास में उसे पूर्व परिचित फारुख मिल गया। उसने फरियादी की गाड़ी को हाथ देकर रोका और छोटा चंबल तक छोडऩे की बात की। उसने रास्ते में बताया कि उसकी गाड़ी खराब हो गई है और मैकेनिक के पास रिपेयर होने खड़ी है। चंबल में उसके साथी आमिर व सचिन उसका इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच आरोपी ने अचानक सुरजीत ऑटो मोबाइल्स शो रूम के सामने गाड़ी को रोकने की बात कही। वहां उसके दोनों साथी पहले से मौजूद थे। फारुख भी वहीं उतर गया। इसके बाद में संजय व निखिल अपनी मायस्ट्रो मोपेड से आगे की ओर जाने लगे। तभी एक युवक ने उन्हें आवाज देकर रोका। फरियादी के रुकते ही तीनों बदमाश आगे आए। आरोपियों ने चाकू निकाला और दोनों पीडि़त लड़कों को एक बस के पीछे ले गए। वहां उन्होंने जेब में जो कुछ हो उनके हवाले करने की बात कही। निखिल ने विरोध किया तो फारुख ने उसकी नाक पर चाकू मार दिया। अन्य युवकों ने उसके साथ मारपीट की और एमआई का मोबाइल नोट-8 प्रो तथा दो हजार पचास रूपए की नकदी छीन ली। बाद में तीनों आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। बाद में निखिल उपचार के लिए अस्पताल पहुंचा। वहां से पुलिस को सूचना मिली, सूचना के बाद में आरोपियों की सर्चिंग शुरु की गई। जिसके बाद में फारुख और सचिन को हिरासत में ले लिया गया। जबकि आमिर फिलहाल फरार है। निखिल की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।

Share:

Next Post

क्या सिर्फ रिजर्व टिकटों पर ही मिलेगी यात्रा की अनुमति?

Mon Dec 14 , 2020
नई दिल्ली। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फ़ैल रही खबरों के अनुसार ये कहा जा रहा है कि रेलवे अब बस उन्ही यात्रियों को रेल में यात्रा करने की अनुमति देगा, जिनके पास बकायदा रिजर्वेशन टिकट होगा। पर फ़िलहाल रेल मंत्रालय के द्वारा रविवार को इस तरह की रिपोर्ट को खारिज कर दिया गया , जिनमें […]