इंदौर न्यूज़ (Indore News)

संघवी पर निजी जमीन कालोनी में शामिल कर बेचने का आरोप

 


कलेक्टर ने लिखित शिकायत मिलने के बाद शुरू करवाई जांच
इन्दौर। जब बुरा वक्त आता है तो ऊंट पर बैठे आदमी को भी कुत्ता काट खाता है। सुरेंद्र संघवी (Surendra Sanghvi) के खिलाफ चल रहे अभियान के बाद अब लोग उनके खिलाफ निकल-निकलकर सामने आने लगे हैं। संघवी के खिलाफ एक महिला ने उसकी साढ़े 3 करोड़ रुपए मूल्य की जमीन हड़पने की लिखित शिकायत कलेक्टर को सौंपते हुए आरोप लगाया कि संघवी ने अपनी आस्था कंस्ट्रक्शन कम्पनी (Aastha Construction Company) में उनकी जमीन शामिल कर ली और प्रगति पार्क-2 कालोनी विकसित कर उनकी जमीन किसी रीना पति मोतीलाल वाधवानी को बेच दी। इस शिकायत के बाद कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारी कनाडिय़ा को दो दिन में जांच कर प्रतिवेदन देने के निर्देश दिए हैं।


कलेक्टर मनीष सिंह (Collector Manish Singh) के समक्ष गौरव मेहता ( Gaurav Mehta) निवासी 350, तिलक नगर ने आवेदन के जरिए शिकायत की कि उनकी माता लता पति अनिल मेहता के स्वामित्व की सर्वे नम्बर 879/3 रकबा 0.99 एकड़ ग्राम कनाडिय़ा की जमीन 1998 में खरीदी और उसकी रजिस्ट्री भी करवाई गई, लेकिन इस जमीन को आस्था कंस्ट्रक्शन कम्पनी तर्फे अधीकृत मुकेश खत्री (Mukesh Khatri) व कम्पनी के अन्य पार्टनर सुरेन्द्र संघवी, सेवकराम खत्री ने मिलीभगत कर अन्य सर्वे नम्बर की जमीनों में शामिल कर बेच दी। पिछले दिनों जब उनकी जमीन का अवलोकन करने गए, तो वहां पर श्रीमती रीना पति मोतीलाल वाधवानी के नाम का बोर्ड लगा मिला। गौरव मेहता द्वारा कलेक्टर को दी गई इस लिखित शिकायत के बाद कलेक्टर मनीष सिंह ने कल अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कनाडिय़ा को इस मामले की जांच सौंपी और प्राप्त आवेदन-पत्र पर दो दिन में कार्रवाई कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। गौरव मेहता ने अपनी माता जी की जमीन की कीमत साढ़े 3 करोड़ रुपए से अधिक बताई है और कहा कि यह जमीन प्रगति पार्क-2 कालोनी में शामिल कर ली गई और इसे अवैध रूप से बेच दिया और आस्था कंस्ट्रक्शन द्वारा इसकी रजिस्ट्री 16 नवम्बर 2007 को रीना पति मोतीलाल वाधवानी के नाम पर करवा दी। प्रगति पार्क-2 कालोनी के नक्शे में ये जमीन भूखंड क्र. 26 की बताकर बेची गई है। इस संबंध में शिकायतकर्ता गौरव मेहता ने अवैधानिक रजिस्ट्री को निरस्त करवाने और उनकी माँ की जमीन पर कब्जा दिलवाने और इस मामले में दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। अपर कलेक्टर अजय देव शर्मा के पास यह शिकायत दर्ज हुई, जिस पर कलेक्टर ने जांच के आदेश दिए।

Share:

Next Post

अहमदाबाद टेस्ट : Team India को 160 रनों की lead, पहली पारी में बनाए 365 रन

Sat Mar 6 , 2021
अहमदाबाद। रिषभ पंत (Rishabh Panr) के शतक और वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sunder) नाबाद अर्धशतक की बदौलत भारत (India) ने इंग्लैंड (England) के खिलाफ यहां जारी चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 365 रन बनाए। पहली पारी के आधार पर भारत को 160 रनों की बढ़त मिली। इंग्लैंड ने […]