इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर की सर्दीली रात, पारा 6.4 डिग्री

उत्तर की बर्फीली हवाओं से इंदौर में भी सर्द हुई रात …पत्तों पर जमी औंस…सुबह ठिठुरन बढ़ी
इंदौर।  उत्तर (North) की सीधी हवाएं मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में ठंड (cold) का कहर बरपा रही हैं। इंदौर (Indore) सहित आसपास के क्षेत्रों में सोमवार सुबह कड़ाके की सर्दी (winter) के चलते फसलों (crops) के पत्तों पर औंस की बूंदें जम गईं। रात के पारे ने भी खूब गोता लगाया और 6 डिग्री तक जा पहुंचा।
जम्मू-कश्मीर(Jammu and Kashmir) , हिमाचल (Himachal), उत्तराखंड (Uttarakhand) में हो रही बर्फबारी (snowfall) का असर मध्यप्रदेश में साफ दिख रहा है। लगातार दूसरे दिन कोल्ड-डे (cold-day) की स्थिति बनी हुई है। कल रात को जहां पारा 9 डिग्री के करीब था तो बीती रात एयरपोर्ट (airport) क्षेत्र में 6.4 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं पूर्वी क्षेत्र कृषि महाविद्यालय (college of agriculture) में पारा मात्र 4 डिग्री दर्ज है। दिन का तापमान भी सामान्य से 7 डिग्री नीचे 20 पर आ पहुंचा है। अचानक से बर्फीली हवाओं (icy winds) ने इंदौर में ठंड के कहर को जारी रखा है। मौसम वैज्ञानिकों (meteorologists, cold wave) की मानें तो अगले चार दिनों तक कड़ाके की शीतलहर का असर रहेगा।


जायके के शौकीन सराफा और 56 पर
इंदौर हमेशा से ही खाने-पीने और जायके के शौकीनों के कारण जाना जाता है। कड़ाके की सर्दी में कल देर रात लोग सराफा और 56 दुकान (56 shop) पर जलेबी, गर्म दूध और अन्य व्यंजनों (recipes) का लुत्फ उठाने पहुंच गए।

पाले की आशंका
सोमवार सुबह सुबह मैदानी घास (grass) और गेहूं, चने, आलू, मटर के पौधों पर औंस की बूंद जम गई थी। अत्यधिक ठंड के कारण फसलों (crops) पर पाला पडऩे की आशंका जताई जा रही है। कृषि वैज्ञानिकों ने सलाह दी है कि ऐसे में खेतों में नमी बरकरार रखें और मेढ़ पर गर्माहट के लिए भूसा कम मात्रा में जलाएं।

Share:

Next Post

क्राइम ब्रांच ने पकड़ा इंदौर में हथियारों का जखीरा

Mon Dec 20 , 2021
हथियारबाज और सूदखोरों के खिलाफ कमिश्नर के अभियान में दो बड़ी कार्रवाई इन्दौर।  क्राइम ब्रांच(Crime Branch) की टीम ने हथियारों (Weapons) का जखीरा (Stock) पकडा है। यह हथियार इंदौर सप्लाय ( Supply) करने लाए जा रहे थे। इन्हें इंदौर की सीमा (Border) पर ही पकड़ लिया गया। पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र (Police Commissioner Harinarayanchari Mishra) […]