व्‍यापार

नए साल से पहले SBI का करोड़ों ग्राहकों को बड़ा तोहफा, FD पर अब ज्यादा मिलेगा ब्याज

नई दिल्ली: साल के खत्म होने से 3 हफ्ते पहले ही एसबीआई ने करोड़ों ग्राहकों को न्यू ईयर का गिफ्ट दे दिया है. बैंक ने अपनी कुछ खास अवधियों के लिए एफडी दरों को बढ़ा दिया है. नई दरों में बढ़त आज से ही लागू हो जाएंगी. बैंक के मुताबिक दरों में बदलाव नए जमा और मैच्योर होने वाले जमा को रीन्यू करने पर लागू होंगे.

इसके साथ ही बैंक के वरिष्ठ नागरिकों को नई दरों पर अतिरिक्त ब्याज भी मिलेगा. नई दरें दो करोड़ रुपये से कम के जमा पर लागू होंगी. हाल ही में रिजर्व बैंक ने दरों में बदलाव किया है जिसका असर जमा दरों और कर्ज दरों पर देखने को मिल रहा है और दोनों ही बढ़ रही हैं.

कितनी बढ़ी ब्याज दरें
फिलहाल 7 दिन से 45 दिन की मैच्योरिटी वाले एफडी पर 3 प्रतिशत की ब्याज दर ऑफर हो रही है. वहीं 46 दिन से 179 दिन के बीच मैच्योरिटी वाली जमा पर 3.9 प्रतिशत की ब्याज दर ऑफर की जा रही है. वहीं 180 दिन से 210 दिन के बीच की अवधि के लिए ब्याज दर 5.25 प्रतिशत है. वही बढ़त के साथ 211 दिन से ज्यादा और एक वर्ष से कम अवधि के लिए ब्याज दर 5.75 प्रतिशत है.


वहीं एक साल से अधिक और 2 साल से कम के लिए ब्याज दरों में 0.65 प्रतिशत अतिरिक्त मिलेगा. वहीं 2 साल से अधिक और 3 साल से कम के लिए ब्याज दर 6.75 प्रतिशत है. 3 साल से अधिक और पांच साल से कम और 5 से 10 साल की अवधि के लिए ब्याज दर 6.25 प्रतिशत है. इसके साथ ही स्टेट बैंक ऑफ इंडिया वरिष्ठ नागरिकों को अतिरिक्त 50 बेस अंक ब्याज दे रहा है. इसके साथ ही बैंक के वरिष्ठ ग्राहकों को अलग अलग अवधि के लिए 3.5 प्रतिशत से 7.25 प्रतिशत के बीच दरें ऑफर हो रही हैं.

प्रमुख दरों में बदलाव का जमाकर्ताओं को मिला फायदा
देश के बैंक लगातार जमा दरों में बढ़ोतरी कर रहे हैं. दरअसल रिजर्व बैंक के द्वारा प्रमुख दरों में बढ़ोतरी के कारण कर्ज दरों में बढ़त देखने को मिली है इसी वजह से बैंकों के पास लोगों के जमा को आकर्षित करने का मौका बना है और वो लगातार जमा दरों में भी बढ़ोतरी कर रहे हैं. पिछले हफ्ते ही इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) ने घरेलू, विदेशी मुद्रा गैर-निवासी (बैंकिंग) सावधि जमाओं पर ब्याज दरों क बढ़ा दिया है.

Share:

Next Post

प्रवासी भारतीयों के सम्मेलन का सीधा प्रसारण होगा स्कूल-कालेजों में

Tue Dec 13 , 2022
25 स्क्रीन और 32 एलईडी के माध्यम से  चौराहों और स्कूलों में होगी ब्रान्डिंग इंदौर। प्रवासी भारतीयों के स्वागत के लिए इंदौर में जहां रंगरोगन, सजावट की जा रही है, वहीं दूसरी तरफ ग्रामीण को लेकर भी वृहद अभियान छिड़ गया है। बीआरटीएस, नगर निगम के होर्डिंग यूनिपोल, रैलिंग, लालीपाप, क्योस्क पर ब्रांडिंग की जाएगी, […]