मनोरंजन

‘डेढ़ बीघा जमीन’ पर ‘इलीगल’ केस और फुलेरा में होगी ‘पंचायत’, इस हफ्ते इन फिल्मों-सीरीज का दिखेगा जलवा

मुंबई। सिनेमाघरों को छोड़ आज के दौर में दर्शक ओटीटी की ओर ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं। ओटीटी का क्रेज दर्शकों के बीच बढ़ता ही जा रहा है। कई लोग सिनेमाघरों में बैठकर फिल्में देखने का लुत्फ नहीं उठा पाते, ऐसे में वे घर बैठे ही रोमांचक शो और फिल्में देखना पसंद करते हैं। वहीं कई लोग ऐसे भी होते हैं, जो ओटीटी पर पसंदीदा वेब सीरीज और फिल्में रिलीज होने का इंतजार करते हैं। दर्शकों के लिए यह हफ्ता धमाकेदार साबित होने वाला है, क्योंकि इस हफ्ते ओटीटी पर कई वेब सीरीज और फिल्में रिलीज होने वाली हैं।

पंचायत : ‘पंचायत’ में इंजीनियरिंग स्नातक अभिषेक त्रिपाठी की कहानी दिखाई गई है, जो बेहतर नौकरी के विकल्पों की कमी के कारण उत्तर प्रदेश के एक सुदूर गांव फुलेरा में पंचायत सचिव बन जाता है। शो में जितेंद्र कुमार सचिव की भूमिका में हैं, जबकि रघुबीर यादव, नीना गुप्ता, संविका, चंदन रॉय, दुर्गेश कुमार, अशोक पाठक, फैजल मलिक और सुनीता राजवर प्रमुख भूमिकाओं में हैं। ‘पंचायत सीजन 3’ 28 मई को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगा।

इल्लीगल 3 : ‘इल्लीगल’ एक लीगल ड्रामा है और इसमें नेहा शर्मा और अक्षय ओबेरॉय मुख्य भूमिका में हैं। इसका तीसरा सीजन 29 मई को जियो सिनेमा पर रिलीज होगा। दर्शकों को इस सीरीज में भरपूर ड्रामा देखने को मिलेगा।
डेढ़ बीघा जमीन : ‘डेढ़ बीघा जमीन’ में प्रतीक गांधी और खुशाली कुमार मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म एक मध्यम वर्गीय आम आदमी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी बहन के दहेज के लिए पैसे जुटाने की कोशिश कर रहा है। यह 31 मई को जियो सिनेमा पर रिलीज होगी।
Share:

Next Post

खिताबी जीत के बाद मिचेल स्टार्क ने दिया बड़ा बयान, संन्यास लेने के दिए संकेत

Mon May 27 , 2024
चेन्नई। कोलकाता नाइट राइडर्स की जीत में अहम योगदान निभाने वाले तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने बड़ा बयान दिया। ऑस्ट्रेलिया के स्टार्क ने संकेत दिए हैं कि वह अधिक फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलने के कारण एक प्रारूप को छोड़ भी सकते हैं। स्टार्क आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा कीमत पर बिकने वाले खिलाड़ी हैं। केकेआर ने आईपीएल […]