इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

मंत्री विजयवर्गीय बोले- इंदौर में 3 घंटे में लगाएंगे 51 लाख पेड़

  • – बढ़ते तापमान से मध्यप्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय जी चिंतित
  • – वीडियो जारी कर कहा- हम जीवन की खुशियां चाहते हैं तो पौधे लगाने के लिए आगे आएं

इंदौर। मध्यप्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास तथा संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय (Minister Kailash Vijayvargiya) ने सोमवार, 27 मई को बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में इंदौर में 3 घंटे में 51 लाख पौधे लगाकर हम इतिहास रचेंगे। यही प्रकृति की सच्ची सेवा होगी। उन्होंने कहा, कुछ दशक पहले हमारी धरती हरी-भरी थी। समय पर बरसात, गर्मी और ठंड का अहसास कराती थी, लेकिन आज वृक्षों के आभूषण से धरती मां विहीन होती जा रही है। इसके चलते जलस्तर तेजी से नीचे जा रहा है।

इंदौरवासियों से की अपील
विजयवर्गीय जी ने कहा कि हरियाली खत्म होने से भीषण गर्मी और अनेक लाइलाज बीमारियां फैलने लगी हैं। यदि हम अपने जीवन की खुशियां चाहते हैं तो पौधे लगाने के लिए आगे आना ही होगा। प्रकृति की सेवा के माध्यम से हम ईश्वर की आराधना करें। उन्होंने इंदौरवासियों से इस अभियान में अधिक से अधिक संख्या में भागीदारी करने की अपील की है।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Agniban (@dainik_agniban)


सोशल मीडिया पर पोस्ट किया वीडियो
मंत्री विजयवर्गीय जी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वीडियो पोस्ट कर कहा, ‘आज पूरा देश जल रहा है। इंदौर भी उस जलन से बचा नहीं है। शहर में 42 डिग्री तापमान है, पर इंदौर से 7 किलोमीटर दूर पितृ पर्वत पर यह तापमान कम है, क्योंकि यहां 3 लाख पेड़ हैं। प्रदूषण भी कम है। ऑक्सीजन बहुत पवित्र है और इसलिए यहां मजा भी आता है। हनुमान जी तो हैं ही…प्रकृति भी बहुत जरूरी है।

तीन घंटे में कीर्तिमान स्थापित करेंगे
उन्होंने कहा कि इंदौर जिस तरह जल रहा है, हम एक पौधा लगाकर उसकी आग को ठंडी कर सकते हैं। आने वाले दिनों में हम कुछ घंटों में 51 लाख पौधे लगाकर रिकॉर्ड बनाएंगे। इसलिए जुलाई के महीने में कमर कस लें, हर व्यक्ति कम से कम 10—10 पौधे लगाए। हम इंदौर में तीन घंटे में कीर्तिमान स्थापित करेंगे और आने वाली पीढ़ी के लिए अच्छा वातावरण देने का प्रयास करेंगे।

Share:

Next Post

जिस पार्टी ने दिल्ली में सबसे ज्यादा सीटें हासिल की, केंद्र में उसकी ही सरकार बनी! समझें- सियासी गणित

Mon May 27 , 2024
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव (Loksabha Chunav 2024) अब अपने आखिरी दौर में है. 1 जून को आखिरी चरण की वोटिंग के साथ ही चुनाव खत्म हो जाएगा. और 4 जून को नतीजे आ जाएंगे. लेकिन उससे पहले ही राजनीतिक हल्कों में अगली सरकार (Next government in political circles) को लेकर अलग-अलग भविष्यवाणियां और दावे किए […]