नई दिल्ली । कॉल करने और इंटरनेट यूज करने के साथ ही Smartphone में लोग अपना जरूरी डेटा भी स्टोर कर सकते हैं. इसमें फोटो, वीडियो, डॉक्यूमेंट्स आदि शामिल हो सकते हैं. लेकिन, अगर फोन की स्टोरेज (phone storage) भर जाए तो लोगों के लिए अपने डेटा को स्टोर (data Store) करने में समस्या हो सकती है. कई बार ऐसा होता है कि फोन की मेमोरी फुल हो जाती है, लेकिन आप कुछ भी डिलीट नहीं करना चाहते. ऐसी स्थिति में आप कुछ आसान तरीकों से अपने फोन में स्पेस बना सकते हैं. आइए आपको इनके बारे में बताते हैं.
आप गूगल अकाउंट (Google Account) पर 15GB तक डेटा को फ्री में स्टोर सकते हैं. साथ ही फोटो और वीडियो को Google Photos, OneDrive या अन्य क्लाउड स्टोरेज सर्विस (Cloud Storage Service) पर अपलोड कर सकते हैं. इससे फोन की मेमोरी में काफी जगह खाली हो जाएगी.
आपके फोन में कई ऐप्स कैशे और कुकीज स्टोर करते हैं. ये फाइल्स समय के साथ जमा होती रहती हैं और फोन की मेमोरी को भर सकती हैं. आप अपनी फोन की सेटिंग्स में जाकर कैशे और कुकीजे को क्लियर कर सकते हैं. इससे फोन में स्टोरेज बन सकता है.
व्हाट्सएप, टेलीग्राम जैसे अन्य मैसेजिंग ऐप्स में अक्सर बहुत सारी मीडिया फाइल्स जमा हो जाती हैं. आप इन फाइल्स को अपने फोन से हटा सकते हैं. इससे भी आपको फोन में स्टोरेज खाली करने में मदद मिलेगी.
कई ऐप्स ऑटोमैटिकली वीडियो, ऑडियो या अन्य फाइल्स डाउनलोड करते रहते हैं. आप इन ऐप्स की सेटिंग्स में जाकर ऑटो-डाउनलोड को बंद कर सकते हैं. इससे फाइल्स अपने आप डाउनलोड नहीं होगी और फोन में स्पेस बना रहेगा.
अगर आपके स्मार्टफोन में SD कार्ड स्लॉट है, तो आप अपने कुछ जरूरी डेटा को SD कार्ड में ट्रांसफर कर सकते हैं. आप कुछ क्लीनर ऐप्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. ये ऐप्स फोन की मेमोरी को स्कैन करते हैं और अनावश्यक फाइल्स को हटाते हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved