जीवनशैली टेक्‍नोलॉजी

इन्वर्टर की Battery का रखें खास ख्याल, इन टिप्स को फॉलो करने से चलेगी सालों-साल

नई दिल्ली। आपके घर या दफ्तर की सबसे अहम सुविधा की बात करें तो बिना पावर कट के लगातार बिजली की सप्लाई (most important power supply) सबसे ज्यादा जरूरी है. क्योंकि जब बिजली ही नहीं होगी तो न तो आपका फोन चार्ज होगा और ना ही वाईफाई चलेगा. यहां बात इस सबसे खास और जरूरी डिवाइस आपके इन्वर्टर (Inverter) की जिसके लिए बैटरी (Battery) से बढ़कर कुछ भी नहीं। बैटरी, इन्वर्टर का वो हिस्सा होती है जिसके बगैर उसका ऑन होना संभव नहीं. यानी जैसे इंसानों के लिए दिल वैसे इन्वर्टर के लिए बैटरी बेहद ही जरूरी होती है. इसलिए बैटरी का नियमित रखरखाव (regular battery maintenance) और देखभाल बहुत जरूरी है।


इन्वर्टर बैटरी की देखभाल के टिप्स
किसी भी घरेलू डिवाइस की तरह आपके इन्वर्टर की बैटरी को बेहतर तरीके से चलाने के लिए इसका ख्याल रखा जाना चाहिए. इन्वर्टर लगाने के लिए हमेशा हवादार जगह चुननी चाहिए. चार्जिंग और लगातार इस्तेमाव के दौरान इन्वर्टर की बैटरी गर्म हो जाती है. ऐसे में एक बढ़िया हवादार जगह बैटरी के गर्म होने को कम करती है. सिर्फ यही नहीं, यह बार-बार पानी भरने की आवश्यकता को भी कम करती है।

ये भी ध्यान दें!
हर दो महीने में बैटरी के वॉटर लेवल को मापना चाहिए. यह सुनिश्चित करें कि वॉटर लेवल मैक्सिमम और मिनिमम वॉटर लेवल के बीच का होना चाहिए. बैटरी को हमेशा डिस्टिल्ड वॉटर से टॉप अप करना चाहिए. नल के पानी या बारिश के पानी का इस्तेमाल न करें. क्योंकि इसमें ढ़ेर सारे मिनरल और अशुद्धियां होती हैं. जो बैटरी को खराब कर सकती है. बैटरी की सतह और किनारों को हमेशा साफ रखें. इस पर कतई धूल न जमने दें।

इंस्टॉलेशन के बाद नियमित रूप से बैटरी का इस्तेमाल करते रहें. अगर आपके यहां बिजली कम जाती है तो या फिर जाती ही नहीं तो भी महीने में एक बार बैटरी को पूरी तरह से डिस्चार्ज करें और फिर इसे रिचार्ज करें।

‘जंग’ से बचाना है
बैटरी टर्मिनलों को जंग से सुरक्षित रखें. अगर टर्मिनल खराब हो जाते हैं तो कॉरोसिव एरिया पर गर्म पानी जिसमें थोड़ा सा बेकिंग सोडा मिला हो फिर उसे किसी पुराने टूथ ब्रश का इस्तेमाल करते हुए रगड़े. जब वहां से जंग हट जाए तो टर्मिनलों, नट और बोल्ट पर पेट्रोलियम जेली या वैसलीन लगाएं. जंग लगने से बैटरी चार्जिंग भी धीमी हो जाती है. सावधान रहें कि बैटरी के चारों ओर वेंट धूल रहित और खुले हों. क्योंकि जो वेंट ब्लॉक होते हैं उनमें हाइड्रोजन गैस जमा हो जाती है, जिससे बैटरी के फटने का खतरा बढ़ सकता है. इन छोटी छोटी सी बातों का ध्यान रखने पर न तो आपकी बैटरी आपको कभी परेशान करेगी और फूलकर खराब भी नहीं होगी।

Share:

Next Post

IPL Auction: नीलामी में चारू शर्मा से हुई बड़ी गलती, खलील अहमद पर मुंबई ने लगाई बोली लेकिन दिल्ली को बेच दिया खिलाड़ी

Wed Feb 16 , 2022
नई दिल्ली। आईपीएल ऑक्शन 2022 (IPL Auction 2022) में ह्यू एडमीड्स (Hue Edmids) को नीलामीकार्ती (auctioneer) के रूप में शामिल किया गया था, लेकिन कुछ खिलाड़ियों की नीलामी कराने के बाद ही वे बेहोश होकर गिर गए थे। इसके बाद आनन-फानन में चारू शर्मा (Charu Sharma) को बुलाया गया था और उन्होंने बाकी खिलाड़ियों की […]