उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

व्यापारी के आफिस में घुसकर मारपीट की घटना विरोध में आज भी मंडी नीलामी नहीं हुई

  • दोपहर में मंडी व्यापारी संघ मंडी सचिव को देगा ज्ञापन-खरीदी शुरू होने की संभावना

उज्जैन। मंगलवार से शुरू हुआ मंडी व्यापारियों और किसानों के बीच का विवाद बुधवार को भी जारी रहा। एक दिन पहले किसान पर मामले में प्रकरण दर्ज हुआ था, वहीं कल चक्काजाम और हंगामे के बाद व्यापारी पर भी केस दर्ज हुआ। विवाद का असर आज सुबह भी मंडी में रहा और दोपहर तक नीलामी शुरू नहीं हुई। बताया जाता है कि मंडी व्यापारी संघ दोपहर में मंडी सचिव को ज्ञापन देगा इसके बाद नीलामी शुरू हो सकती है। उल्लेखनीय है कि कृषि उपज मंडी में मंगलवार को नीलामी के दौरान मंडी व्यापारी अभिषेक जैन आर.बी. ट्रेडर्स ने जवासिया कुमार के किसान महेन्द्रसिंह से सोयाबीन की 39 बोरी 5560 रुपए प्रति क्ंिवटल के भाव से खुली नीलामी में खरीदी थी, लेकिन तौल के वक्त क्वालिटी पर सवाल उठाते हुए व्यापारी ने किसान से उपज के भाव कम कर खरीदने का कहा था। इस पर दोनों के बीच विवाद हुआ था और मामला हाथापाई तक पहुंच गया था। इसके बाद मंडी व्यापारी संघ ने नीलामी बंद कर दी थी और किसान पर कार्रवाई की मांग की थी।


मंडी थाना पुलिस ने देर रात व्यापारी के आवेदन पर किसान के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था। इधर कल फिर मंडी में हंगामा हुआ। नीलामी रूकने पर अन्य किसान नाराज हो गए थे। उनके समर्थन में भारतीय किसान संघ के पदाधिकारी भी मंडी प्रांगण पहुंच गए थे और वहां धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया था। किसान नेताओं का कहना था कि मंडी व्यापारी हमेशा खुली नीलामी में किसान से उपज का सौदा कर लेते हैं, लेकिन बाद में उन्हें क्वालिटी खराब बताकर उपज के दाम कम करने का दबाव किसान पर बनाते हैं। यह मंडी अधिनियम के खिलाफ है। किसान संघ ने इसे लेकर कल करीब 3 घंटे धरना प्रदर्शन और चक्काजाम किया। उसके बाद किसान संगठनों की मांग पर पुलिस ने व्यापारी पर भी केस दर्ज कर लिया था। इस बीच कल दिनभर नीलामी बंद रही।

आज ज्ञापन के बाद शुरू होगा कामकाज
मंडी सचिव उमेश बसेडिय़ा शर्मा ने बताया कि आज दोपहर में अनाज तिलहन व्यापारी संघ द्वारा मंडी प्रशासन को ज्ञापन देने तथा उसके बाद मंडी में नीलामी कार्य शुरू होने की बात सामने आई है। अभी सुबह नीलामी शुरू नहीं हुई है। दोपहर बाद नीलामी का कार्य आरंभ होने की उम्मीद है।

Share:

Next Post

प्राचीन और समृद्ध विरासत को रेखांकित करती है नई शिक्षा नीति: राज्यपाल

Thu Jan 19 , 2023
भोपाल। राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा है कि नई शिक्षा नीति में कई ऐसे तथ्य हैं, जो हमें अपनी प्राचीन विरासत की ओर ले जाते हैं। हम भारत के बारे में कितना जानते हैं, यह आज हमारे सामने प्रश्न है। अपने देश की संस्कृति को फिर से लोगों के बीच ले जाने के लिये विद्या […]