भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

Khandwa Lok Sabha Elections की नब्ज टटोलने AICC से आएगी Team

 

  • केंद्रीय पदाधिकारी करेंगे बुरहानपुर एवं खंडवा का दौरा

भोपाल। भाजपा (BJP) सांसद नंदकुमार चौहान (Nandkumar Chouhan) के असामयिक निधन से खाली हुई खंडवा लोकसभा सीट (Khandwa Lok Sabha seat) पर होने वाले उपचुनाव को लेकर दोनों प्रमुख दलों ने चुनावी सक्रियता (Electoral activism) बढ़ा दी है। खंडवा (Khandwa) क्षेत्र की चुनाव नब्ज टटोलने के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (All india congress committee) की ओर से पदाधिकारी भेजे जाएंगे। एआईसीसी (AICC) सचिव एवं सहप्रभारी सीपी. मित्तल (CP Mittal) और कुलदीप इंदौरा (Kuldeep Indora) बुरहानपुर और खंडवा जिले में कांग्रेसजनों से चर्चा करेंगे। प्रदेश कांग्रेस (Congress) महामंत्री प्रशासन प्रभारी राजीव सिंह (Rajiv Singh) ने बताया कि मित्तल एवं इंदौरा 6 अप्रैल को सुबह 8 बजे इंदौर से बुरहानपुर (Burhanpur) जायेंगे। वे दोपहर 2 बजे बुरहानुपर (Burhanpur) पहुंचकर वहां जिले के जिला, ब्लाक कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष, वर्तमान एवं पूर्व विधायक एवं सांसद, विधानसभा (Vidhansabha) प्रत्याशी 2018, लोकसभा (Loksabha) प्रत्याशी 2019, स्थानीय प्रदेश कांग्रेस (Congress) पदाधिकारी, अभा कांग्रेस (Congress) एवं प्रदेश कांग्रेस के सदस्य, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष, मोर्चा संगठन एवं विभागों के जिलों एवं ब्लाक के अध्यक्ष, नगरीय निकाय के पूर्व महापौर, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष, पार्षद, पूर्व एवं वर्तमान जिला, जनपद के अध्यक्ष, मंडी के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांगे्रजनों के साथ चर्चा करेंगे। दोनों नेता 7 अप्रैल को खंडवा जिले के जिला, ब्लाक कांगे्रस अध्यक्ष, वर्तमान एवं पूर्व विधायक एवं सांसद, विधानसभा प्रत्याशी 2018, लोकसभा प्रत्याशी 2019, स्थानीय प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारी, अभा कांगे्रस एवं प्रदेश कांगे्रस के सदस्य, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष, मोर्चा संगठन एवं विभागों के जिलों एवं ब्लाक के अध्यक्ष, नगरीय निकाय के पूर्व महापौर, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष, पार्षद, पूर्व एवं वर्तमान जिला, जनपद के अध्यक्ष, मंडी के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेसजनों के साथ चर्चा करेंगे। इसके बाद रिपोर्ट हाईकमान को सौंपेंगे।

Share:

Next Post

Pradesh में हर महीने एक लाख को मिलेगा रोजगार

Sun Apr 4 , 2021
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया ऐलान भोपाल। प्रदेश (Pradesh) में हर महीने एक लाख रोजगार (Employment) के अवसर होंगे। हर साल 12 लाख रोजगार (Employment) के अवसर प्रदेश (Pradesh) में बनाए जाएंगे। हम प्रयास करेंगे कि सरकारी विभागों में भी रोजगार (Employment)  के अवसर पैदा किए जाएंगे। यह बात राष्ट्रीय गोकुल मिशन (National Gokul […]