जीवनशैली स्‍वास्‍थ्‍य

पुरुषों की सेहत के लिए बेहद लाभकारी ये 8 चीजें, डाइट में शामिल करने से हेल्‍दी

नई दिल्‍ली। आज के समय में थकान और बढ़ते कॉम्पिटिशन की वजह से लोग तनाव के शिकार हो रहे हैं। समय की कमी के चलते खान-पान में लापरवाही बरतते हैं। जिससे हार्ट, हाइपरटेंशन, ब्लड प्रेशर, डायबिटीज और कैंसर (diabetes and cancer) जैसी खतरनाक बीमारियों का खतरा तेजी से बढ़ रहा है। इन बीमारियों से बचने के लिए और खुद को फिट रखने के लिए आपको डाइट का भी ख्याल रखने की जरूरत है। पुरुषों को अपनी डाइट में ऐसे पोषक तत्वों को जरूर शामिल करना चाहिए, जिससे वो लंबे समय क फिट और हेल्दी (healthy) रह सकें। ऐसे कई सुपरफूड हैं जो पुरुषों की हेल्थ का ख्याल रखने में मदद करते हैं। आइये जानते हैं।

1- परुषों को स्वस्थ रहने और हड्डियों को मजबूत बनाने के लिए दूध-दही का सेवन जरूर करना चाहिए। इससे प्रोटीन, कैल्शियम, विटामिन डी, अमिनो एसिड और ल्यूटिन (Amino Acids and Lutein) की कमी को पूरा किया जा सकता है।

2- आपको रोज एक अंडा (Egg) खाना चाहिए। इससे शरीर को प्रोटीन, आयरन, कैल्शियम, विटामिन बी, विटामिन डी और ल्यूटिन मिलता है।

3- डाइट में किसी भी रूप में ड्राइ फ्रूट्स (dry fruits) जरूर शामिल करें। अखरोट और बादाम खाने से शरीर में LDL यानी बेड कोलेस्ट्रॉल(bed cholesterol) की मात्रा कम होती है।


4- पुरुषों की बाल, त्वचा, नाखून और इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए सीड्स बहुत जरूरी हैं। सीड्स में प्रोटीन, फाइबर और जरूरी हेल्दी फैट होता है। इससे प्रोस्टेट और कोलन के कैंसर के खतरे को भी कम किया जा सकता है।

5- कई शोध में पता चला है कि सोया फूड से पुरुषों में होने वाले प्रोस्टेट कैंसर के खतरे को कम करते हैं। सोया फूड से एस्ट्रोजन हार्मोन भी बढ़ते हैं। आप खाने में सोयाबीन, टोफू, सोया दूध और मीसो सूप (Miso Soup) शामिल कर सकते हैं।

6- हरी सब्जियां (green vegetables) आपको जरूर खानी चाहिए। हरी सब्जियों में ल्यूटिन और जेक्सैंथिन भरपूर मात्रा में होते हैं। ये दोनों न्यूट्रिएंट्स मोतियाबिंद और आंखों से जुड़ी दूसरी बीमारियों से बचाते हैं।

7- अगर आप नॉनवेज खाते हैं तो डाइट में फिश जरूर शामिल करें। इससे ओमेगा-3 फैटी और विटामिन ई की कमी को पूरा किया जा सकता है। इससे हार्ट संबंधी (cardiac) परेशानियों को दूर किया जा सकता है।

8- पुरुषों के लिए एवोकाडो, कीवी, संतरा और तरबूज जैसे फल भी फायदेमंद हैं। इससे बैड कोलेस्ट्रॉल कम होता है और भरपूर विटामिन सी मिलता है।

नोट- उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सामान्‍य जानकारी के लिए हैं इन्‍हें किसी प्रोफेशनल डॉक्‍टर की सलाह के रूप में न समझें। हम इसकी सत्‍यता व सटीकता की जांच का दावा नही करते हैं। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो डॉक्‍टर की सलाह जरूर लें।

Share:

Next Post

MP: नर्स ने किया सुसाइड, प्रेमी को वीडियो कॉल पर दिखाई Live मौत

Thu Dec 9 , 2021
दुर्ग। भिलाई के एक प्राइवेट हॉस्पिटल (private hospital)में नर्स का काम करने वाली युवती ने अपनी मौत का पहले लाइव टेलिकास्ट (live telecast)किया फिर प्रेमी को बताकर फांसी (Execute)  के फंदे पर झूल गई। वह कई दिनों से बहुत ज्यादा परेशान थी और अपने प्रेमी के द्वारा किए जा रहे व्यवहार को बर्दाश्त नहीं कर […]