जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष

राखी पर इन भगवानों को बांधे इस रंग का रक्षासूत्र, सभी मनोकामनाएं होंगी पूरी

राखी का त्योहार हिंदू धर्म में बहुत ही हर्षोल्लास से मनाया जाता है. इस बार रक्षा बंधन का त्योहार 22 अगस्त को पड़ रहा है. इस वर्ष रक्षाबंधन पर कई शुभ संयोग बनने जा रहे हैं. वैसे तो राखी का त्योहार भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक माना जाता है. इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र या राखी बांधती हैं तथा भाई अपने बहनों को रक्षा का बचन देते हैं. हिंदू धर्म में भगवानों को भी राखी बांधने की परंपरा है. मान्यता है कि देवताओं को राखी बांधने से भगवान उनकी मनोकामना पूरी करते हैं. आइये जानें किन–किन देवताओं को किस रंग की राखी बांधने से मनोकामनाएं पूरी होती है.


श्री गणेश
रक्षा बंधन के दिन भगवान श्री गणेश को लाल रंग की राखी बांधनी चाहिए.क्योंकि श्री गणेश जी को लाल रंग पसंद है. मान्यता है कि ऐसा करने से जीवन के सभी कष्ट और संकट दूर हो जाते हैं तथा ऋद्धि-सिद्धि की प्राप्ति होती है.

भगवान शिव
रक्षा बंधन का त्योहार सावन की पूर्णिमा को मनाया जाता है. चूंकि सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित होता है और पूर्णिमा इस माह का अंतिम दिन है. इसलिए इस दिन भगवान शिव को राखी बांधने से वे बहुत प्रसन्न होते है और उनकी मनोकामना पूरी होने का आशीर्वाद देते हैं.

विष्णु भगवान
भगवान विष्णु को पीला रंग बहुत प्रिय है. इस लिए रक्षा बंधन के दिन भगवान विष्णु को हल्दी का तिलक लगाकर पीले रंग की राखी बांधनी चाहिए.

भगवान श्री कृष्ण
भगवान श्री कृष्ण को द्रोपदी ने राखी बांधी थी. इसके बदले उन्होंने द्रोपदी की लाज बचाई थी. भगवान श्री कृष्ण को राखी बांधने से वे सभी परिस्थितियों में रक्षा करते हैं.

श्री हनुमान जी
श्री हनुमान जी को लाल रंग की राखी बांधनी चाहिए. इससे मंगल ग्रह शांत होतेहैं तथा बल और बुद्धि की प्राप्ति होती है.

राखी बांधने का शुभ मुहूर्त
रक्षाबंधन पर प्रात: 06 बजकर 15 मिनट से प्रात: 10 बजकर 34 मिनट तके तक शोभन योग रहेगा, धनिष्ठा नक्षत्र शाम को करीब 07 बजकर 39 मिनट तक रहेगा. 22 अगस्त 2021 को दोपहर 01 बजकर 42 मिनट दोपहर से शाम 04 बजकर 18 मिनट तक, राखी बांधना सबसे शुभ रहेगा.

 

Share:

Next Post

यूपी में डिनर के फरमान से बौखलाए बीजेपी विधायक

Wed Aug 18 , 2021
लखनऊ । मंगलवार की रात यहां हुई भाजपा विधायकों (BJP MLA) की डिनर मीटिंग (Dinner meeting) ने कई लोगों की नींद हराम कर दी है। उत्तर प्रदेश (UP) भाजपा प्रभारी राधा मोहन सिंह और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने चुनाव नजदीक आते ही विधायकों के व्यवहार (Behavior) में बदलाव (Change) की सीख […]