इंदौर न्यूज़ (Indore News)

बिजली के बिल के करंट से बचने के लिए कांग्रेस को दो वोट-पटेल

इंदौर (Indore)। जनसंपर्क करने पहुंचे पूर्व विधायक और पांच नंबर के कांग्रेस प्रत्याशी सत्यनारायण पटेल को जब लोगों ने बिजली के बढ़े हुए बिलों की समस्या बताई तो उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार आने दो, बिजली के बिल से अब करंट नहीं लगेगा।
वादों और अपने इरादों को लेकर प्रत्याशी अपनी और दूसरे प्रत्याशी की तुलना कर रहे हैं। कल पटेल ने चैनसिंह के बगीचे से अपने जनसंपर्क की शुरूआत की और बिजली के बिलों को लेकर भाजपा सरकार का घेरा। उन्होंने कांग्रेस सरकार को लेकर भी हम जब सरकार में थे, तब हमने बिजली बिलों में राहत दी, लेकिन हमारी सरकार को गिरा दिया और अब बिजली के बिल का करंट लोगों को लग रहा है।

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आने पर कमलनाथ पहले ही 100 यूनिट माफ और 200 तक हॉफ का वादा कर चुके हंै। इसकी ग्यारंटी भी उन्होंने दी है। जनसंपर्क के दौरान बिजली बिल के साथ-साथ लोगों ने शिक्षा, स्वास्थ्य, ड्रेनेज और सडक़ की समस्या भी गिना डाली। पटेल ने पहले दौर में 56 दुकान, न्यू पलासिया गली नंबर 1 से 7 तक जनसंपर्क किया । इसके बाद वे अनूप नगर, श्रीनगर एक्सटेंशन कालिंदी पार्क, शांति नगर, श्रीनगर , बीमा नगर , बैकुंठ धाम जैसी पॉश कालोनी में भी घूमे। इस दौरान उनके साथ आज क्षेत्र के संतोष वर्मा , पिंटू सोलंकी, राजेश शुक्ला, अकरम खान, सतनारायण तिवारी, आनंद जोशी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता जनसंपर्क में शामिल थे।

Share:

Next Post

एलियन की 'लाश' का नया सच, इंसानों से दूर-दूर तक नहीं इनका नाता!

Thu Nov 9 , 2023
डेस्क: दुनिया में काफी लंबे समय से एलियंस को लेकर बहस चलती आई है. कुछ का कहना है कि एलियन होते हैं. जिस तरह से इंसान इस धरती पर रहता है और स्पेस में दूसरी जिंदगियां तलाश रहा है, उसी तरह अन्य ग्रहों पर भी जीवन है और वो भी धरती पर आते रहते हैं. […]