इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इन्दौर: बरसात का पानी सहेजने के लिए निगम ने झोनवार बनाए जल शक्ति केंद्र

  • थल से लेकर जल तक की परवाह
  • जमीन में उतारेंगे आसमान का पानी
  • अब तक किए गए कार्यों की समीक्षा कर रिपोर्ट तैयार करेंगे

इंदौर। बरसात का पानी सहेजने के लिए नगर निगम ने पूर्व में भी रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम (Rain Water Harvesting System) को लेकर शहर में काम शुरू किया था, लेकिन कई जगह काम अधूरा पड़ा था। अब सरकार के निर्देश पर निगम ने इसके लिए झोनवार जलशक्ति केंद्रों का गठन कर दिया है और इसमें अफसरों से लेकर एनजीओ की टीम के पदाधिकारियों (NGO team officials) को शामिल किया गया है।

कई शासकीय विभागों (government departments) से लेकर उद्यानों और कई सार्वजनिक स्थानों (public places) पर इसके लिए बड़े पैमाने पर कार्य किए गए थे। कलेक्टोरेट (collectorate), संभागायुक्त कार्यालय (Divisional Office), नगर निगम (municipal Corporation), विकास प्राधिकरण परिसर (Development Authority Complex) से लेकर कई स्थानों पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम (Rain Water Harvesting System) लगाए गए थे, जिससे बारिश का पानी जमीन में उतारा जा सके। इसके लिए कई स्थानों पर बड़े पैमाने पर लाइनें बिछाई गई थीं। नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक इसके अलावा सडक़ किनारे भी यह कार्य किए गए थे, मगर मॉनीटरिंग नहीं होने की दशा में कई जगह कार्य अधूरे ही पड़े रह गए थे।


हाल ही में सरकार के निर्देश के बाद नगर निगम ने इस मामले में अब जलशक्ति केंद्र (water power station) बनाए हैं। 19 झोन पर तकनीकी अधिकारी को इसका प्रभारी बनाया गया है और साथ ही जल संरक्षण कार्य प्रभारी के साथ-साथ एनजीओ के प्रतिनिधियों (representatives of NGOs) को शामिल कर बाकायदा इसके हेल्प लाइन नंबर भी जारी किए गए हैं। जलशक्ति अभिायन के बारे में सभी 19 झोनल कार्यालयों पर सूचना बोर्ड लगाने के साथ-साथ उनके प्रभारी अधिकारियों के नंबर भी दर्ज किए गए हैं, ताकि यह सिस्टम लोग अपने घरों पर लगाने के लिए परेशान न हों। अब आने वाले दिनों में इस पर फिर कार्य शुरू कर अब तक हुए कार्यों की रिपोर्ट तैयार कर कमिश्नर को भेजे जाने के निर्देश दिए गए हैं।

Share:

Next Post

इंदौर से आज फिर 9 शहरों की 20 उड़ानें निरस्त

Tue Feb 22 , 2022
जयपुर, जोधपुर, जबलपुर, ग्वालियर, सूरत, नागपुर दिल्ली, मुंबई और हैदराबाद की उड़ानें टलीं इंदौर। कोरोना (corona) का असर कम होने के साथ ही बढ़ती यात्री ( passenger) संख्या के बाद भी उड़ानों (flights) के निरस्त होने का सिलसिला बंद नहीं हो रहा है। आज फिर इंदौर से 9 शहरों की जाने और आने वाली कुल […]