इंदौर न्यूज़ (Indore News)

पातालपानी से कालाकुंड के बीच हेरिटेज रूट पर हुआ ट्रायल रन

  • अगस्त से हेरिटेज ट्रेन शुरू होने की उम्मीद

इंदौर (Indore)। लंबे इंतजार के बाद पश्चिम रेलवे ने शुक्रवार को पातालपानी से कालाकुंड के बीच हेरिटेज रूट पर इंजन और एक कोच चलाकर ट्रायल रन लिया। रन के दौरान रेलवे अधिकारी और कर्मी ट्रेन में सवार होकर ट्रैक देखने गए। इसमें देखा गया कि ट्रेन संचालन में ट्रैक पर किसी तरह की तकनीकी परेशानी तो नहीं है। परीक्षण के दौरान कोई खास समस्या नहीं आई। कुछ दिन पहले इसी रूट पर इंजन चलाकर ट्रायल लिया गया था।

फरवरी-23 से महू से पातालपानी-कालाकुंड होते हुए ओंकारेश्वर रोड तक मीटरगेज रूट गेज कन्वर्जन के लिए बंद किया गया था। तब से अब तक साढ़े छह महीने से ज्यादा के अंतराल के बाद पहली बार इस सेक्शन पर इंजन के साथ एक कोच चलाकर ट्रायल लिया गया है। रतलाम रेल मंडल के अफसरों का कहना है कि अगस्त से हेरिटेज ट्रेन चलने की संभावना है। हालांकि, अभी रेल अफसरों को इस पर संशय है कि हेरिटेज ट्रेन को ज्यादा यात्री मिलेंगे। दूसरी परेशानी यह है कि पहले यह ट्रेन महू से चलती थी, लेकिन अब यह पातालपानी से कालाकुंड के बीच महज 10 किलोमीटर लंबा सफर ही करेगी।


यात्रियों को पातालपानी तक अपने साधनों से पहुंचना होगा और स्टेशन पहुंचने का एप्रोच रोड जगह-जगह कच्चा है। रास्ते में पानी भरा रहता है और मानसून सीजन में वहां छोटी नदी में पानी का बहाव ज्यादातर समय बना रहता है। नदी पर बनी पुलिया भी क्षतिग्रस्त स्थिति में है। हालत यह है कि सबकुछ जानते-बूझते हुए न तो रेल अफसरों ने और न जनप्रतिनिधियों ने इन समस्याओं पर ध्यान दिया। इंदौर के सांसद शंकर लालवानी ने इंदौर से पातालपानी के बीच सिटी बस संचालन के लिए पहल जरूर की, लेकिन उसका समय और किराया आदि भी अभी तय नहीं है। सांसद का कहना है कि एक बार रेलवे ट्रेन शुरू करने की तारीख तय कर दे, तो सिटी बस चलाने की तैयारी की जाएगी।

सीजन बीतता जा रहा है
रतलाम रेल मंडल के प्रबंधक (डीआरएम) रजनीश कुमार ने बताया कि मंडल हेरिटेज ट्रेन शुरू करने की सभी तैयारियां कर रहा है। अगस्त से ट्रेन शुरू करने की तैयारी है, क्योंकि अब मानसून सीजन बीतता जा रहा है। मुख्यालय से दिशानिर्देश मिलते ही ट्रेन शुरू कर दी जाएगी।

Share:

Next Post

रेलवे बोर्ड के चेयरमैन लाहोटी कल इंदौर आएंगे

Sat Jul 22 , 2023
मालवा-निमाड़ की रेल परियोजनाओं की फिर होगी समीक्षा इंदौर (Indore)। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन और सीईओ अनिलकुमार लाहोटी रविवार को इंदौर प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे पश्चिम रेलवे निर्माण विभाग के अफसरों के साथ मालवा-निमाड़ क्षेत्र में संचालित की जा रही रेल लाइन परियोजनाओं की समीक्षा करेंगे। इसके अलावा वे उज्जैन रेलवे स्टेशन रिडेवलपमेंट […]