जीवनशैली स्‍वास्‍थ्‍य

तुलसी के पौधें में है ये औषधीय गुण, जानें स्‍वस्‍थ्‍य संबधी फायदें

तुलसी एक ऐसा औषधीय पौधा है, जिसे आयुर्वेद में जीवनदायिनी माना गया है। कोरोनाकाल में इम्यूनिटी बूस्ट करने के लिए सबसे बेस्ट है तुलसी। तुलसी न केवल आपको स्वास्थ्य लाभ पहुंचाती है, बल्कि आपकी खूबसूरती भी बढ़ाती है। तुलसी में एंटी-बैक्टीरियल तत्व होते हैं, जो घाव को पकने नहीं देते। त्वचा संबंधी रोगों में तुलसी बेहद फायदेमंद है। इसके इस्तेमाल से कील-मुहांसे खत्म हो जाते हैं और चेहरा साफ हो जाता है। तुलसी का रोजाना इस्तेमाल करके आप कई बीमारियों से बिना दवाई के छुटकारा पा सकते है। आइए, आपको बताते हैं कि आप तुलसी से किन-किन समस्याओं का निदान कर सकते है।

तुलसी एक एंटीऑक्सीडेंट है। तुलसी के अर्क को पानी में मिलाकर पीने से इम्यूनिटी बढ़ती है। तुलसी तनाव को कम करती है। तुलसी में फाइटोकेमिकल्स होते हैं, जो आपको कोर्टिसोल के स्तर को कम करते हैं। इससे आपके तनाव बनाने वाले हार्मोंस नहीं बनते और आप निश्चिंत रह पाते हैं।

ब्लड प्रेशर करता है कंट्रोल- यदि आप या आपके परिवार में कोई मधुमेह का मरीज है तो आपको तुलसी के अर्क का सेवन करना चाहिए। आपको बता दें कि यह आपके शरीर से ग्लूकोज के स्तर को नियंत्रित करता है। इतना ही नहीं तुलसी के अर्क में बहुत सारे विटामिंस और खनिज पदार्थ होते हैं। इनकी मदद से आप बॉडी में इंसुलिन के स्राव को बढ़ा सकते हैं।
वजन कम करना चाहते हैं तो तुलसी का सेवन करें। तुलसी का अर्क कोलेस्ट्रॉल को कम करता है। साथ ही यह आपके वजन को भी कम करता है। तुलसी का अर्क कोर्टिसोल, तनाव पैदा करने वाले हार्मोंस की मात्रा को कम करता है, जिससे वजन अपने आप ही कम हो जाता है।

गैस की समस्या से निजात दिलाती है तुलसी- अगर आपको खाना न पचने, पेट की गैस या फिर पेट दर्द से जुड़ी कोई भी समस्या होती है तो आपको तुलसी का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। यह पेट की लगभग सारी समस्याओं के लिए बहुत ही फायदेमंद है।

अगर आपको गठिया या फिर शरीर के किसी हिस्से में अचानक सूजन आ जाने की शिकायत है तो आपको तुलसी का सेवन करना चाहिए। इसमें बीटा कैरीओफिलीन होता है। इससे सूजन की समस्या दूर हो जाती है। इतना ही नहीं तुलसी का अर्क एंटी इंफ्लैमेटरी होता है। इसे आप खाने के साथ ही लगा भी सकते हैं।

Share:

Next Post

बुर्किना फासो में आतंकवादी हमले में 14 सुरक्षाकर्मियों की मौत

Fri Nov 13 , 2020
औगाडौगु । पश्चिमी अफ्रीकी देश बुर्किना फासो (Burkina Faso) के उत्तरी इलाके में हुए एक आतंकवादी हमले (terrorist attack) में 14 सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गयी। फ्रांसीसी मीडिया ने यह जानकारी दी। फ्रांस की समाचार एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक आतंकवादियों ने टिन-अकोफ विभाग के सुरक्षाकर्मियों पर घात लगाकर हमला किया जिसमें 13 सैनिकों […]