बड़ी खबर

कोई मिस्त्री तक नहीं बदलता, ये लोग पीएम बदलने चले हैं… विपक्ष पर बरसे नरेंद्र मोदी

मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया, जहां उनके निशाने पर समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस रही है. पीएम मोदी ने कहा कि सपा सरकार में जनता थर-थर कांपती थी, अब बीजेपी सरकार में माफिया थर-थर कांपता है. 6 चरणों के मतदान में देश ने तीसरी बार बीजेपी-एनडीए की मजबूत सरकार को पक्का कर दिया है. भारत ने तीसरी बार मोदी सरकार बनाने का मन क्यों बनाया? इसका सीधा-सीधा कारण है- नेक नीयत, नेक नीतियां और राष्ट्रनिष्ठा.

पीएम मोदी ने कहा कि ये सपा, कांग्रेस, इंडी गठबंधन कह रहा है 5 साल में 5 पीएम मिलेंगे. ऐसा कोई करता है क्या, कोई मिस्त्री तक नहीं बदलता, तो ये लोग पीएम बदलने चले हैं. जहां पीएम अपनी कुर्सी बचाने में लगा रहेगा, वहां काम क्या करेगा. डूबने वाली कंपनी का कोई शेयर खरीदेगा क्या? इंडी गठबंधन वालों को देश अच्छी तरह जान गया है. ये लोग घोर सांप्रदायिक, घोर जातिवादी, घोर परिवारवादी हैं. जब भी इनकी सरकार बनती है, ये लोग इसी आधार पर फैसला लेते हैं.


प्रधानमंत्री ने कहा कि कानून व्यवस्था और समाजवादी पार्टी का छत्तीस का आंकड़ा है. जो आतंकी पकड़े जाते थे उनको भी ये सपा वाले छोड़ देते थे. जो पुलिस अफसर इसमें आनाकानी करता था, सपा सरकार उसे सस्पेंड कर देती थी. इन्होंने पूरे यूपी को, पूर्वांचल को माफिया का सुरक्षित ठिकाना बना दिया था. जीवन हो या जमीन, कब छिन जाए कोई नहीं जानता था और सपा सरकार में माफिया को भी वोटबैंक के हिसाब से देखा जाता था.

उन्होंने कहा कि हमारे देश का पवित्र संविधान भी इंडी गठबंधन के निशाने पर है. ये SC-ST-OBC का आरक्षण लूटना चाहते हैं. हमारा संविधान साफ-साफ कहता है कि धर्म के आधार आरक्षण हो ही नहीं सकता. 2012 में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के समय समाजवादी पार्टी ने अपना घोषणा पत्र जारी किया था. तब सपा ने अपने घोषणा पत्र में कहा था, जैसे दलितों, पिछड़ों को आरक्षण मिला है, वैसे ​ही मुसलमानों को भी आरक्षण दिया जाएगा. सपा ने कहा था, वो इसके लिए संविधान तक बदल देगी. सपा ने घोषणा की थी कि पुलिस और पीएसी में भी 15 प्रतिशत आरक्षण मुसलमानों को दिया जाएगा. ये लोग अपने वोट बैंक को खुश करने के लिए किस तरह SC-ST-OBC का हक छीनने पर तुले हुए थे.

Share:

Next Post

कनाडा के पीईआई प्रांत ने बदल दिए नियम, भारतीय छात्रों की बढ़ी परेशानी

Sun May 26 , 2024
ओटावा: कनाडा (Canada) हमेशा से अप्रवासियों (immigrants) का स्वागत करने के लिए जाना जाता रहा है लेकिन अब देश के कई हिस्सों, खासतौर से प्रिंस एडवर्ड आइलैंड्स (PEI) प्रान्त अपने इमिग्रेशन परमिट (permit) में कटौती कर रहा है। अप्रवासियों की भारी संख्या से जूझ रहे पीईआई ने स्थानीय लोगों के विरोध के बीच कुछ नियम […]