विदेश

USA और दक्षिण कोरिया ने किया आठ मिसाइलों का परीक्षण, उत्तर कोरिया को करारा जवाब

सियोल। उत्तर कोरिया (North Korea) के बैलिस्टिक मिसाइल प्रक्षेपणों (ballistic missile launches) के जवाब में दक्षिण कोरिया (South Korea) और संयुक्त राज्य अमेरिका (United States America) ने रविवार को आठ मिसाइलों का परीक्षण किया। मिसाइल परीक्षण की जानकारी दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के हवाले से आई है। जिसमें बताया गया है कि मिसाइलों का परीक्षण विभिन्न लक्ष्यों पर किया गया।

स्थानीय समाचार एजेंसी के मुताबिक दक्षिण कोरिया-अमेरिका ने जमीन से जमीन पर मार करने वाली मिसाइलों का संयुक्त परीक्षण किया साथ ही हमले के दौरान तत्काल सटीक हमले शुरू करने की क्षमता प्रदर्शन किया।


दक्षिण कोरिया ने परीक्षणों को रोकने का आग्रह किया
दक्षिण कोरिया ने एक बयान जारी कर कहा कि ‘हमारी सेना उत्तर कोरिया की ओर से किए गए बैलिस्टिक मिसाइल की कड़ी निंदा करती है। साथ ही उत्तर कोरिया से गंभीरता से आग्रह किया कि द्वीप पर सैन्य तनाव बढ़ाने और सुरक्षा चिंताओं को बढ़ाने वाले कामों को तुरंत रोकें।

रविवार को उत्तर कोरिया ने कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों का परीक्षण किया। इससे पहले उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने कहा था कि उनका देश अपनी परमाणु क्षमता को बढ़ावा देना जारी रखेगा।

पिता से कम नहीं पुत्र
सत्ता में 10 वर्षों से अधिक, उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग ने 100 से अधिक मिसाइल प्रक्षेपण किए हैं, जिसमें अंतरमहाद्वीपीय प्रक्षेपण और चार परमाणु परीक्षण शामिल हैं। अपने 10 साल के कार्यकाल के दौरान, उनके पिता किम जोंग इल ने 16 मिसाइल लॉन्च और दो परमाणु परीक्षण किए।

चेतावनी के बाद भी नहीं मान रहे किम
अमेरिका ने हाल ही में उत्तर कोरियाई मिसाइल परीक्षण कार्यक्रम के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए उत्तर कोरिया की कंपनी तथा एक शख्स पर प्रतिबंध लगा दिया था। यह कार्रवाई इन पर उत्तर कोरिया के परमाणु परीक्षण का समर्थन करने पर की गई थी। इसके बाद अमेरिक उत्तर कोरिया को चेताया कि अगर किम जोंग उन अपनी हरकतों से बाज नहीं आते तो ऐसे प्रतिबंध और लगाए जा सकते हैं।

Share:

Next Post

पिछले साल बिगड़े मौसम के कारण गई 1700 लोगों की जान, CSE की रिपोर्ट में हुआ खुलाला

Mon Jun 6 , 2022
नई दिल्ली। मौसम बिगड़ने (bad weather) की वजह से 2021 में देश (country) के 1,700 नागरिक (citizens) मारे गए। इनमें सबसे ज्यादा 350 महाराष्ट्र (Maximum 350 Maharashtra) के थे तो 223 ओडिशा और 191 मध्य प्रदेश (191 Madhya Pradesh) के। सबसे ज्यादा मौतें बिजली गिरने, चक्रवात, भीषण गर्मी, बाढ़ और भूस्खलन से हुईं। विश्व पर्यावरण […]