टेक्‍नोलॉजी

बाजार में धूम मचानें जल्‍द आ रहें Vivo Y33s और Vivo Y21 फोन, लीक से सामने आए ये फीचर्स

स्‍मार्टफोन निर्माता कपनी Vivo अपने दो लेटेस्‍ट Vivo Y33s और Vivo Y21 स्मार्टफोन जल्द ही भारत में लॉन्च कर सकती है। फोन के स्पेसिफिकेशन और डिज़ाइन दोनों ही ऑनलाइन लीक हो गए हैं। दोनों Vivo स्मार्टफोन कथित रूप से आने वाले हफ्ते में लॉन्च किए जा सकते हैं। वीवो वाई33एस स्मार्टफोन को लेकर कहा जा रहा है कि यह मीडियाटेक हीलियो जी80 प्रोसेसर से लैस होगा, जबकि वीवो वाई21 स्मार्टफोन को लेकर माना जा रहा है कि यह मीडियाटेक हीलियो जी35 प्रोसेसर से लैस होगा। दोनों ही स्मार्टफोन Android 11 आधारित Funtouch OS 11.1 पर काम करेंगे। हालांकि, प्रतीत हो रहा है कि दोनों ही स्मार्टफोन में 5जी कनेक्टिविटी गैरमौजूद रहेगी।

Vivo Y33s और Vivo Y21 स्मार्टफोन के डिज़ाइन और प्रमुख स्पेसिफिकेशन की जानकारी टिप्सटर Yogesh Brar द्वारा 91Mobiles के कॉलेब्रेशन में साझा की गई है। रिपोर्ट का दावा है कि दोनों Vivo स्मार्टफोन अगले हफ्ते लॉन्च किए जा सकते हैं।

Vivo Y33s फोन खास फीचर्स (expected)
Vivo Y33s स्मार्टफोन Android 11 आधारित Funtouch OS 11.1 पर काम करेगा। इस फोन में 6.58 इंच फुल-एचडी+ (2,408×1,080 पिक्सल) Halo FullView डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसके अलावा, फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो जी80 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ 8 जीबी रैम और 4 जीबी एक्सटेंडिड रैम मिल सकती है। वहीं, फोन की स्टोरेज 128 जीबी होगी, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

फोटोग्राफी के लिए Vivo Y33s फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसका प्राइमरी कैमरा f/.1.8 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का हो सकता है, साथ में f/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का बोकेह कैमरा और f/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा मौजूद हो सकता है। रियर कैमरों में सुपर नाइट मोड, अल्ट्रा स्टेबल वीडियो, सुपर एचडीआर और आई ऑटोफोकस भी मिल सकता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें फोन में f/2.0 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद होगा।


Vivo Y33s फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है, जिसके साथ 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद होगा। कनेक्टिविटी के लिए वीवो फोन में 4जी एलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ वी5 और यूएसबी ओटीजी पोर्ट शामिल होगा। इसके अलावा, फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जाएगा। फोन का डायमेंशन 164.26×76.08x8mm और भार 182 ग्राम होगा।

Vivo Y21 फोन खास फीचर्स (expected)
Vivo Y21 स्मार्टफोन Android 11 आधारित Funtouch OS 11.1 पर काम करेगा। इस फोन में 6.51 इंच एचडी+ (720X1,600 पिक्सल) Halo FullView डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसके अलावा, फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी35 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ 4 जीबी रैम और 1 जीबी एक्सटेंडिड रैम मिल सकती है। वहीं, फोन की स्टोरेज 128 जीबी होगी, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

फोटोग्राफी के लिए Vivo Y21 फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसका प्राइमरी कैमरा f/2.2 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल का हो सकता है और f/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा मौजूद हो सकता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में f/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद होगा।

Vivo Y21 फोन में भी 5,000 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है, जिसके साथ 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। कनेक्टिविटी के लिए वीवो फोन में 4जी एलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ वी5 और यूएसबी ओटीजी पोर्ट शामिल होगा। इसके अलावा, इस फोन में भी साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जाएगा। फोन का डायमेंशन 164.26×76.08x8mm और भार 182 ग्राम होगा।

Share:

Next Post

SEBI ने IPO संबंधी नियमों में किया अहम बदलाव

Wed Aug 18 , 2021
– प्रवर्तकों की न्यूनतम लॉक-इन अवधि को घटाकर किया 18 महीने नई दिल्ली। भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) (Securities and Exchange Board of India (SEBI)) ने प्रवर्तकों के निवेश के लिए प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) (Initial Public Offering (IPO)) के बाद न्यूनतम लॉक-इन अवधि (Minimum lock-in period) को कुछ शर्तों के साथ 3 वर्ष […]