भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

प्रदेश में मौसम ने बदला मिजाज

  • सर्द हवाओं ने कंपकंपाया भोपाल

भोपाल। नए साल की शुरुआत के साथ प्रदेश भर में सर्दी ने तीखे तेवर अपना लिए हैं। साल के दूसरे दिन भी प्रदेश के अधिकतर इलाकों में सर्द उत्तरी हवाएं शूल की तरह चुभती रहीं। जनवरी में लगातार तीसरे दिन भी राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के अधिकांश जिलों में सर्द हवाओं का सितम जारी है। सर्द हवाओं ने राजधानी को कंपकंपा दिया है।
मौसम विज्ञानियों का कहना है कि कोई प्रभावी मौसम प्रणाली इस समय प्रदेश या आसपास मौजूद नहीं है। इसके चलते हिमालय से सर्द उत्तरी हवाएं बिना अवरोध के प्रदेश में आ रही हैं। इन हवाओं के असर से अगले तीन से चार दिनों तक सर्दी के तेवर ऐसे ही तीखे बने रहेंगे और अधिकतर इलाकों में तापमान इसी स्तर के आसपास रहेगा। लगातार तापमान बदलाव के कारण लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।



मंगलवार को चिलचिलाती ठंड और कोहरे के साथ लोगों की नींद खुली। सर्दी का यह दौर अगले तीन-चार दिनों तक जारी रहने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में हिमालय से आने वाली उत्तर-पश्चिमी हवाओं के कारण मौसम के मिजाज में बदलाव आया है। इसके चलते एक जनवरी को उत्तर-पश्चिम मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई। अगले 24 घंटों में भी इतनी ही गिरावट की संभावना है। ऐसे हालात अगले चार दिनों तक बने रहेंगे।

शीत लहर के लिए पीत चेतावनी जारी
मौसम विभाग ने प्रदेश के तीन जिलों में यलो अलर्ट या पीत चेतावनी जारी की है। जहां पर शीत लहर चलने की संभावनाएं हैं, इसमें भिंड, दतिया और ग्वालियर शामिल है।

कोहरे को लेकर नारंगी चेतावनी जारी
प्रदेश में कोहरे को लेकर भी ओरेंज अलर्ट या नारंगी चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है। इसके तहत रीवा, सागर, चंबल और ग्वालियर संभाग में कोहरा पड़ सकता है। इसके अतिरिक्त नीमच, मंदसौर, उज्जैन, बैतूल, भोपाल, रायसेन, सिहोर, विदिशा और डिंडौरी जिलों के लिए भी ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

Share:

Next Post

पत्रकारों के क्रिकेट कार्निवाल का आगाज़ कल से, सीएम करेंगे टूर्नामेंट का उद्घाटन

Tue Jan 3 , 2023
अभी तो चौका मारा हे, छक्का तो अभी बाकी हे आगाज देखा हे आपने, अंजाम तो अभी बाकी हे। कल, बोले तो 4 जनवरी बरोज़ बुध की सुबह साढ़े नो बजे सहाफियों (पत्रकारों) के क्रिकेट कार्निवल का आगाज़ हो रहा है। आईईएस-डिजियाना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे। ओल्ड कैम्पियन […]