खेल

WI Tour: दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच T20 खेलेगी टीम इंडिया, देखें पूरा शेड्यूल

नई दिल्ली (New Delhi)। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के खत्म होने के बाद अब भारतीय टीम (Team India ) वेस्टइंडीज का दौरा (West Indies tour) करेगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) (Board of Control for Cricket in India -BCCI) ने इस दौरे के शेड्यूल (Complete schedule) का एलान कर दिया है। विंडीज दौरे पर टीम इंडिया दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 (play 2 Tests, 3 ODIs and 5 T20s) खेलेगी। विंडीज दौरे से ही भारत के अगले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकिल की भी शुरुआत हो जाएगी। साथ ही टीम इंडिया के पास वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियों को अमलीजामा पहनाने का मौका होगा।

भारतीय खिलाड़ियों को एक महीने का ब्रेक
भारतीय टीम को डब्ल्यूटीसी फाइनल के बाद करीब एक महीने का ब्रेक मिला है। 12 जुलाई से भारत-वेस्टइंडीज के बीच डोमनिका में दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी। दूसरा टेस्ट 20 जुलाई से त्रिनिदाद में खेला जाएगा। वहीं, तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 27 जुलाई से होगी। पहला और दूसरा वनडे (29 जुलाई) बारबाडोस में, जबकि तीसरा वनडे एक अगस्त को त्रिनिदादा में खेला जाएगा।


टी20 सीरीज की शुरुआत तीन अगस्त से
भारत-वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत तीन अगस्त से होगी। पहला टी20 त्रिनिदाद में, दूसरा टी20 छह अगस्त को गयाना में, तीसरा टी20 आठ अगस्त को गयाना में, चौथा टी20 12 अगस्त को फ्लोरिडा में और पांचवां टी20 13 अगस्त को फ्लोरिडा में ही खेला जाएगा। यानी यूएसए में भी दो टी20 खेले जाएंगे। अगला टी20 वर्ल्ड कप यानी 2024 टी20 वर्ल्ड कप वेस्टइंडीज और यूएसए में ही खेला जाना है।

टीम में बड़े बदलाव के आसार
ऐसा माना जा रहा है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट और टी20 सीरीज के लिए टीम में कई बदलाव किए जा सकते हैं। अगला डब्ल्यूटीसी फाइनल 2025 में खेला जाना है। ऐसे में किसी नए खिलाड़ी को तैयार करने का यह सबसे सही समय माना जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चेतेश्वर पुजारा और उमेश यादव को खराब प्रदर्शन की वजह से टीम से बाहर किया जा सकता है। वहीं, उनकी जगह यशस्वी जायसवाल और मुकेश कुमार को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम में शामिल किया जा सकता है।

रिंकू सिंह-जितेश शर्मा को मिल सकता है मौका
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिव सुंदर दास के नेतृत्व में चयन समिति अगले जनरेशन के खिलाड़ियों की खोज में जुट गई है। टी20 सीरीज के लिए पूरी तरह से नई टीम को भेजा जा सकता है। इनमें आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले कुछ खिलाड़ियों को भी शामिल किया जा सकता है। रिंकू सिंह और जितेश शर्मा जैसे खिलाड़ियों को टी20 टीम में मौका मिल सकता है।

रोहित-कोहली की टी20 टीम से हो सकती है अनदेखी
इसके अलावा ऋतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल भी टी20 टीम में जगह बना सकते हैं। काफी समय बाद आईपीएल में वापसी करने वाले मोहित शर्मा को भी टीम इंडिया में जगह मिल सकती है। आईपीएल में मोहित ने शानदार गेंदबाजी की थी। वहीं, रोहित शर्मा, विराट कोहली को एक-बार फिर टी20 टीम से बाहर रखा जा सकता है, जबकि सिराज और शमी को वर्कलोड और आगामी वनडे वर्ल्ड कप को देखते हुए टी20 सीरीज के दौरान आराम दिया जा सकता है।

Share:

Next Post

पूर्व विधायक की पत्नी मधु लिलोठिया की सड़क हादसे में मौत

Tue Jun 13 , 2023
नई दिल्ली (News Delhi)। उत्तरी दिल्ली के कश्मीरी गेट (Kashmiri Gate) इलाके में दिल्ली कांग्रेस के पूर्व विधायक (MLA) राजेश लिलोठिया की पत्नी (55) की सड़क हादसे में सोमवार मौत हो गई। जानकारी के अनुसार हादसे के समय वह अपनी कार से सुबह की सैर के लिए उत्तरी दिल्ली स्थित बोंटा पार्क जा रही थीं। […]