उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

मछली पालन को बढ़ावा देने के लिए राजगढ़ भेजेंगे अधिकारियों को

  • केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री ने ग्रामीण विकास विभाग की बैठक लेकर दिये निर्देश

उज्जैन। केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते ने शुक्रवार को बृहस्पति भवन में ग्रामीण विकास विभाग से सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। इसमें कहा गया है कि राजगढ़ में मछली पालन का बेहतर कार्य हुआ है यहाँ के अधिकारी भी वहाँ जाएं और मछली पालन को किस तरह वहाँ बढ़ावा दिया गया है देखकर आएँ। बैठक में सांसद अनिल फिरोजिया, कलेक्टर आशीष सिंह के अलावा जिला पंचायत सीईओ अंकिता धाकरे भी मौजूद थी।


राज्य मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि मछली पालन को बढ़ावा देने का प्रयास किया जाये। इस पर सांसद ने कहा कि स्व-सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा राजगढ़ जिले में अच्छा कार्य हुआ है। इसलिये जिला पंचायत के परियोजना अधिकारियों को राजगढ़ में किये गये अच्छे कार्य को देखने के लिये राजगढ़ भेजा जाना चाहिए। इसके अलावा बैठक में स्व-सहायता समूह के जरिये महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने तथा उन्हें ज्यादा से ज्यादा रोजगार देने की बात पर जोर दिया गया। घरों में बनाए गए शौचालयों के उपयोग को बढ़ावा देने की बात भी कही गई।

ग्राम ढेंडिया का निरीक्षण किया
राज्य मंत्री कुलस्ते ने बैठक के बाद उच्च शिक्षा मंत्री के साथ इन्दौर रोड स्थित आदर्श मॉडल ओडीएफ प्लस ग्राम ढेंडिया का निरीक्षण किया। इसके साथ ही उन्होंने यहाँ ग्राम पंचायत ढेंडिया में विक्रय केन्द्र, वाचनालय, पाठशाला आदि भी देखे।

Share:

Next Post

9वीं के छात्र ने घर में फांसी लगाकर दी जान

Sat Jan 8 , 2022
पढऩे के नाम पर गया था कमरे में और लगा लिया फंदा भोपाल। अशोका गार्डन थाना क्षेत्र स्थित कैलाश नगर सेमरा में नवीं कक्षा के छात्र ने फ ांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह पढऩे का कहकर अपने कमरे में गया था। इसके बाद शुक्रवार सुबह उसकी लाश फ ांसी के फं दे पर मिली। […]