विदेश

अफगानिस्तान में महिलाओ ने एयरपोर्ट पर फेके अपने बच्चे

काबुल। अफगानिस्तान (Afganistan) पर तालिबान (Taliban) के कब्जा कर लेने के बाद से हजारों लोग देश छोड़कर जाने के लिए मजबूर हो गए हैं। इसी बीच काबुल हवाई अड्डे (Kabul) पर अमेरिका, ब्रिटेन के सैनिक और अफगान नागरिकों को अलग करने के लिए कांटेदार तार लगाए गए है। लेकिन तार के पीछे से अफगानी जवानों से मदद की गुहार लगाते दिखे। इसी बिच देश छोड़ने के लिए हताश महिलाएं अपने बच्चों को उन कांटेदार तारों के पार फेंकती हुई दिखी, सूत्रों का दावा है कि कुछ बच्चे उन तारों में ही फंस गए है।


ब्रिटिश सैनिक (British soilders) ने बताया कि कैसे तालिबान के खिलाफ खड़े होने के अनुभव और मदद की गुहार लगाने वाले हजारों अफगान की आवाजें सैनिकों को सता रही हैं। साथ ही उन्होंने या भी बताया कि कैसे उनके सैनिक रात में महिलाओं को अपने बच्चों को कांटेदार तारों पर फेंकते हुए देख कर रो रहे हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि महिलाएं सैनिकों को उन्हें दूसरी तरफ पकड़ने के लिए कह रही थी। ब्रिटिश सैनिक ने यह भी बताया, “यह भयानक था”।

जब से तालिबान (Taliban) ने राजधानी पर कब्जा किया है और राष्ट्रपति अशरफ गनी (President Ashraf Gani) देश छोड़कर भाग गए हैं, तब से काबुल हवाई अड्डे (kabul Airport) से पूरी तरह हताशा भरी तस्वीरें सामने आ रही है। हजारों पुरुषों, महिलाओं और बच्चों को काबुल हवाई अड्डे (kabul Airport) की ओर भागते देखा गया, तभी अमेरिकी सैनिकों (America Soilders) ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए गोलियां भी चलाई थीं। सैकड़ों अफगानों को अमेरिकी वायु सेना (us Air Force) के जेट के रनवे से उड़ान भरते समय भीड़ में देखा गया। तो वही कुछ उड़ान के पहियों पर लटकने में कामयाब रहे या पंखों पर बैठ गए, जिसके बाद यकीनन उनकी मौत हो गई।


Share:

Next Post

15 सितंबर तक आंध्र प्रदेश में होंगे 6 हजार बेड्स, 140 ऑक्सीजन प्लांट : वाईएसआरसीपी सांसद

Thu Aug 19 , 2021
अमरावती। वाईएसआरसीपी (YSRCP) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य वी. विजयसाई रेड्डी (MP Vijaysai Reddy) ने गुरुवार को कहा कि राज्य सरकार 15 सितंबर (September 15) तक 6,000 अस्पताल बेड (6 thousand beds) और 140 ऑक्सीजन प्लांट (140 oxygen plants) लगाने की तैयारी कर रही है। रेड्डी ने कहा, “जगन की सरकार राज्य में कोरोनावायरस […]