इंदौर न्यूज़ (Indore News)

80 इलाकों में मिले 161 और पॉजिटिव, सुखलिया और बाणगंगा में सर्वाधिक 20 नए मरीज


बाजारों के खुलते ही बढऩे लगा संक्रमण, कई व्यापारी भी चपेट में
इंदौर। नेताओं ने बाजार तो खुलवा दिए और कल राम मंदिर भूमिपूजन पर दीपावली भी मनवा दी। दूसरी तरफ कोरोना संक्रमण का खतरा भी बढऩे लगा है। कई व्यापारी भी इसकी चपेट में आने लगे हैं। खजूरी बाजार और राजवाड़ा क्षेत्र के तीन से अधिक व्यापारी और उनके परिवार के लोग पॉजिटिव निकले हैं, जिन्हें अरबिंदो सहित अन्य अस्पतालों में भर्ती करवाया गया। 24 घंटे में जो 161 नए मरीज सामने आए वे 80 इलाकों के हैं, जिनमें से 12 इलाके तो नए और पुराने 68 इलाकों में से खजराना और बाणगंगा में ही 20 पॉजिटिव मिले हैं।
शहर से लेकर गांवों में भी कोरोना संक्रमण पहुंच गया है। इसके भी जिम्मेदार नेता हैं, जो उपचुनाव के चलते लगातार राजनीतिक आयोजनों में जुटे रहे और राम मंदिर भूमिपूजन के अवसर पर शहरभर में आतिशबाजी, रांगोली से लेकर कई तरह के आयोजन किए गए, उसमें भी बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए। वहीं राखी के पहले और उसके बाद सभी बाजार भी क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप में शामिल जनप्रतिनिधियों ने खुलवा दिए, जिसके कारण भीड़ बढ़ रही है। मास्क, फिजिकल डिस्टेंसिंग का भी पालन कम हो रहा है। यही कारण है कि संक्रमण की दर साढ़े 7 प्रतिशत से अधिक हो गई है और कुल मरीजों का आंकड़ा 8 हजार 14 तक पहुंच गया है। बीते 24 घंटे में 161 कोरोना पॉजिटिव मरीज और मिले। इनमें 12 नए इलाकों के 13 मरीज शामिल हैं। इन नए इलाकों में मानसरोवर नगर, ओल्ड सिहोर रोड, क्लब कालोनी, केवटी गांव महू, कुंवरमंडली, भोजपुरी कालोनी, श्री सम्पदा, कृष्णाकुंज, मां सुंदर नगर, प्रफलपुर, कैलाश कालोनी पीथमपुर, विजय विहार कालोनी शामिल है। वहीं पुराने इलाकों में भी लगातार मरीज मिल रहे हैं, जिनमें कल सर्वाधिक 10-10 मरीज बाणगंगा के शीतल नगर और सुखलिया स्थित मारुति, वीणा नगर, दीनदयाल उपाध्याय नगर से मिले हैं। वहीं सुदामा नगर, मां लक्ष्मी नगर, योजना 78, सांईनाथ कालोनी में भी 6-6 मरीज और मिले, तो कालानी नगर, शिवसिटी, सचितानंद नगर, महावीरबाग, अहीरखेड़ी सहित अन्य क्षेत्रों में भी मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। बाजारों में कारोबार कर रहे बाजार भी अब चपेट में आ रहे हैं। खजूरी बाजार और राजवाड़ा क्षेत्र के तीन व्यापारी और उनके परिवार संक्रमित हुए हैं।
फेस शील्ड और मास्क लगाए जिम भी पहुंचे लोग
कल से पार्लर, योग सेंटर, लाइब्रेरी और जिम खोलने की अनुमति भी प्रशासन ने जारी कर दी, जिसके चलते फिटनेस को लेकर जागरूक लोगों ने जिम जाना भी शुरू कर दिया। हालांकि इनकी संख्या अभी कम है और पहले दिन सभी जिम शुरू भी नहीं हो सके। फेस शील्ड और मास्क लगाकर जिम लोग जा रहे हैं, जहां पर सेनिटाइजेशन और फिजिकल डिस्टेंसिंग का भी पालन जिम संचालकों द्वारा किया जाना है। शहर में कई स्थानों पर जिम हैं और क्लबों और होटलों में भी इसकी सुविधा है, जो लॉकडाउन के चलते बंद थे।

Share:

Next Post

847 ठेले और गुमटियां ही शहर में वैध

Thu Aug 6 , 2020
निगम ने किया खुद खुलासा, पौने 5 लाख किराया भी माफ दुकानदारों को एक करोड़ से अधिक का दिया फायदा इंदौर। नगर निगम के रिकॉर्ड में वैध ठेले-गुमटियों की संख्या मात्र 847 ही है, जबकि शहर में 50 हजार से ज्यादा इनकी संख्या होगी। निगम को इन वैध ठेले-गुमटियों से मात्र पौने 5 लाख रुपए […]