इंदौर न्यूज़ (Indore News)

केसरबाग ब्रिज पर हादसा, व्यापारी की मौत

अलग-अलग हादसों में छात्र और युवक की मौत… शव भी मिला
इन्दौर।  रात को केसरबाग ब्रिज (Kesar Bagh Bridge) के पास पर मोबाइल दुकान संचालक (Mobile Shop Operator) की बाइक को कार वाले ने टक्कर मार दी। दुकान संचालक के साथ उसके दो साथी भी बताए जा रहे थे। घटना में दुकानदार की मौत हुई है, जबकि उसके साथी घायल हुए हैं।
अन्नपूर्णा पुलिस (Annapurna Police) ने बताया कि द्वारकापुरी निवासी 28 वर्षीय सौरभ पिता संजय वेदी बाइक से साथियों के साथ घर जा रहा था। केसरबाग ब्रिज रोड पर उनकी बाइक को रफ्तार से दौड़ रहे एक कार वाले ने टक्कर मार दी। हादसे में सौरभ की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके साथी घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि सौरभ जेल रोड पर मोबाइल दुकान चलाता था। पिता संजय फर्नीचर का काम करते हैं। उसके दो भाई और हैं, जिनमें एक फायनेंस तो दूसरा बैंक में काम करता है। यह बात सामने आ रही है कि वह रात में दोस्तों के साथ घूमने के लिए गया था और उनके पास से ही घर लौट रहा था।


आईआईटी के छात्र को ट्रक ने रौंदा, मौत
एक सडक़ हादसा खुडै़ल क्षेत्र में हुआ है। ट्रेंचिंग ग्राउंड के पास देवास का 20 वर्षीय युवक अजय पिता सीताराम भी सडक़ हादसे का शिकार हो गया। उसे ट्रक वाले ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। अजय इंदौर में रहकर आईआईटी की पढ़ाई कर रहा था। वह खुडै़ल क्षेत्र से बाइक पर सवार होकर लौट रहा था।

Share:

Next Post

मौलवी साहब ने धूमधाम से किया निकाह, 2 हफ्ते तक बीवी ने बनाया दूर रहने का बहाना

Sun Aug 27 , 2023
डेस्क: शादी-ब्याह (wedding) हर इंसान की जिंदगी (Life) का बहुत बड़ा फैसला होता है. दो अलग-अलग लोग पूरी जिंदगी के लिए एक हो जाते हैं. जिनकी लाइफ अलग थी अब ताउम्र उन्हें एक साथ गुजारना पड़ता है. अगर सही शख्स से शादी हो जाए तो जिंदगी आसान हो जाती है. लेकिन अगर गलत जीवनसाथी चुन […]